लखनऊ : अखिलेश के कुनबे में शामिल होंगे मायावती के बेहद करीबी रहे कैलाशनाथ सिंह यादव
बसपा सुप्रीमो मायावती को एक और बड़ा झटका लगा है। अब एक और पूर्व बसपा नेता समाजवादी पार्टी का आज हाथ थामने जा रहे हैं।
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती को एक और बड़ा झटका लगा है। अब एक और पूर्व बसपा नेता समाजवादी पार्टी का आज हाथ थामने जा रहे हैं। पूर्व बसपा नेता कैलाश नाथ यादव सपा में शामिल होंगे। साथ ही सपा आज अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
इतना ही नहीं कैलाश नाथ यादव के बेटे सुनील यादव भी सपा में शामिल होंगे। अखिलेश यादव पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे। सपा के पूर्व नेता और बसपा के शासन में कैबिनेट मंत्री और सांसद रहे कैलाश नाथ सिंह यादव और ओबरा के पूर्व विधायक सुनील कुमार यादव बसपा छोड़कर सपा में शामिल होंगे।
#Birthdayspecial – आज 31 साल के हुए तेजस्वी यादव, अगर वे मुख्यमंत्री बनते हैं तो बनाएंगे ये रिकॉर्ड
करोना काल को देखते हुए सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में भीड़ भाड़ नहीं की जाएगी।वहीं समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर लगने जुटने लगी कार्यकर्ताओं की भीड़
आपको बता दें कि अभी हाल में ही बसपा के पांच विधायकों ने बगावत कर दी थी बसपा के बगावती प्रत्याशी के प्रस्तावक से अपना नाम वापस लेने विधानसभा पहुचें थे। इस दौरान काफी हो हल्ला मचा था।
ये भी पढ़ें – लखनऊ – योगी सरकार की पहल, आंगनबाड़ी लाभार्थियों को मिलेगा दूध पाउडर व घी
बसपा के पांच बगावती विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल होकर बसपा सुप्रीमों को पहले ही झटका दे चुके है। पांचो बागी विधायक सपा कार्यालय पहुंचे थे। ये है बागी विधयकों के नाम असलम चौधरी, असलम राइनी, मुज्तबा सिद्दीकी, हाकिम लाल बिंद, गोविंद जाटव।
बसपा के पांच विधायकों ने बगावत की थी। बीएसपी के आधा दर्जन विधायक पार्टी के खिलाफ वोटिंग कर सकते हैं।राज्यसभा की 10 सीटों के लिए राज्य में हो रहे चुनाव को निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश बजाज ने रोचक बना दिया था।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :