मथुरा : महिला ने समझा मां का दर्द, बिछड़ी हुई बेटी से मिलवाया
थाना हाईवे के अंतर्गत बालाजीपुरम की रहने वाली सविता ने थाना हाईवे में तहरीर दी थी कि उसका पति पीछे से 4 वर्ष की बेटी को ले गया है।
थाना हाईवे के अंतर्गत बालाजीपुरम की रहने वाली सविता ने थाना हाईवे में तहरीर दी थी कि उसका पति पीछे से 4 वर्ष की बेटी को ले गया है।
ये भी पढ़ें – लखनऊ – योगी सरकार की पहल, आंगनबाड़ी लाभार्थियों को मिलेगा दूध पाउडर व घी
हम आपको बता दें घर से अचानक एक लड़की गायब हो गई। इस बात को लेकर मां परेशान हो गई। जब सविता को पता चला कि उसकी 4 वर्ष की बेटी को उसका पति ले गया सविता ने बताया मेरे पति का मुझसे काफी समय से झगड़ा चल रहा है जब सविता से बात नहीं बनी तो वो थाना हाईवे पहुंच गई कई दिन थाने के चक्कर काटने के बाद ।
#Birthdayspecial – आज 31 साल के हुए तेजस्वी यादव, अगर वे मुख्यमंत्री बनते हैं तो बनाएंगे ये रिकॉर्ड
सविता एप्सकोम ऐक्सिल फाउंडेशन कि अध्यक्ष कोमल चौहान के पास जा पहुंची। जब अध्यक्ष कोमल चौहान ने सविता की बात सुनी तो कोमल चौहान को रहा नहीं गया और उसकी पीड़ा को देखते हुऐ उसकी मदद के लिए आगे आ गई। कोमल सविता की ससुराल सरोट सादाबाद हाथरस पहुंच गई वहां उन्होंने ग्राम प्रधान और पुलिस की मदद से सविता के पति धरमवीर को बुलवाया गया। कुछ देर तक बात चली फिर ग्राम प्रधान और ग्राम के पंचो द्वारा पति धर्मवीर से सविता को बेटी दिला दी। जिसके बाद सविता बेटी को लेकर मथुरा आ गई।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :