मथुरा- दबिश देने गई पुलिस पर लाठी-डंडों से हमला, अब पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

थाना शेरगढ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 202/2020 धारा 323/324/354बी/452/342/307/506 भादवि में वांछित अभियुक्तगण की तलाश हेतु ग्राम बाबूगढ अभियुक्तगण के मस्कन पर दबिश देने गयी पुलिस टीम पर अभियुक्तो द्वारा अपने परिवारीजन व पडोसीयों के साथ एक राय होकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से लाठी डंडा ईंट पत्थर फरसा हथोडा आदि से हमला कर दिया था जिससे पुलिस टीम को चोटे आई।

थाना शेरगढ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 202/2020 धारा 323/324/354बी/452/342/307/506 भादवि में वांछित अभियुक्तगण की तलाश हेतु ग्राम बाबूगढ अभियुक्तगण के मस्कन पर दबिश देने गयी पुलिस टीम पर अभियुक्तो द्वारा अपने परिवारीजन व पडोसीयों के साथ एक राय होकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से लाठी डंडा ईंट पत्थर फरसा हथोडा आदि से हमला कर दिया था जिससे पुलिस टीम को चोटे आई।

जिसके सम्बन्ध में उप निरी0 श्री राजेश कुमार द्वारा अभियुक्तगण के विरूद्ध मु0अ0सं0 225/2020 धारा 147/048/149/307/332/333/353/336/504/506/34 भादवि व 07 सीएलएल एक्ट बनाम 1. शाहून पुत्र कमरू निवासी ग्राम बाबूगढ थाना शेरगढ जनपद मथुरा के मस्कन पर गिरफ्तारी हेतु दविश दी गयी तो अभियुक्त शाहून व उसके परिवारीजन व आस पास के लोग 2. सावू पुत्र कमरू ,3. कमरू पुत्र कपूर खाँ , 4. सलमू पुत्र हनीफ , 5. जाकिर पुत्र अय्यूव , 6. पहलू पुत्र सत्तार , 7. ताहिर पुत्र सत्तार 8. इकबाल पुत्र अयूब, 9 असरी पत्नी जमील 10 रूकसीना पत्नी सलीम 11 मुरशीदा पत्नी मुमताज 12 आसमा पुत्री सलीम व 08 – 10 व्यक्ति नाम अज्ञात समस्त निवासी गण ग्राम बाबूगढ थाना शेरगढ जनपद मथुरा के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया ।

इस अभियोग में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा द्वारा निर्देशित किया गया निर्देशों के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी छाता महोदय के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 28.10.2020 को मुखबिर की सूचना पर गढीभीमा मोड कस्वा शेरगढ थाना शेरगढ मथुरा से अभियोग में नामजद मुख्य अभियुक्त साहबू पुत्र कमरू निवासी गाँव बाबूगढ,थाना शेरगढ,मथुरा को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है । अब तक मुकदमा उपरोक्त मे 11 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल।

 यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंदिरों को खोलने के दिए संकेत, लेकिन ये होगी शर्त…

नाम एवं पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
।.साहबू पुत्र कमरू निवासी गाँव बाबूगढ,थाना शेरगढ,मथुरा

गिरफ्तारी का स्थान –
कोसी तिराहा कस्बा शेरगढ थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।

आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0सं0 225/2020 धारा 147/048/149/307/332/333/353/336/504/506/34 भादवि व 07 सीएलए भादवि

गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. अनुज मलिक थानाध्यक्ष थाना शेरगढ ।
2. उप निरी0 योगेश नागर, थाना शेरगढ
3. का0 296 ब्रजेश,का 2934 भरत शर्मा,का0 1923 जुगेन्द्र थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।

योगेश भारद्वाज 

Related Articles

Back to top button