बिहार चुनाव : मतगणना से पहले तेजस्वी यादव कार्यकर्ताओं से बोले…
बिहार विधासनभा के बाद आए एग्जिट पोल में सूबे की सत्ता पर खुद को काबिज होते देख आरजेडी ने अपने कार्यकर्ताओं को संयम और शालीन बने रहे के सख्त निर्देश दिए हैं.
बिहार विधासनभा के बाद आए एग्जिट पोल में सूबे की सत्ता पर खुद को काबिज होते देख आरजेडी ने अपने कार्यकर्ताओं को संयम और शालीन बने रहे के सख्त निर्देश दिए हैं. आरजेडी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 10 नवंबर को चुनाव के परिणाम जो भी हों उसे पूरे संयम, सादगी और शिष्टाचार के साथ स्वीकार करना है. अनुचित व्यवहार और हुड़दंग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
अनुचित व्यवहार और हुड़दंग बर्दाश्त नहीं
बता दें कि, आरजेडी ने रविवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, ” राजद के सभी कार्यकर्ता स्मरण रखें- 10 नवम्बर को चुनाव परिणाम कुछ भी हों उसे पूरे संयम, सादगी और शिष्टाचार से स्वीकारना है. अनुचित आतिशबाजी, हर्ष फायरिंग, प्रतिद्वंदियों अथवा उनके समर्थकों के साथ अशिष्ट व्यवहार इत्यादि किसी कीमत पर स्वीकार नहीं होगा.”
राजद के सभी कार्यकर्ता स्मरण रखें-
10 नवम्बर को चुनाव परिणाम कुछ भी हों उसे पूरे संयम, सादगी और शिष्टाचार से स्वीकारना है।
अनुचित आतिशबाज़ी, हर्ष फायरिंग, प्रतिद्वंदियों अथवा उनके समर्थकों के साथ अशिष्ट व्यवहार इत्यादि किसी कीमत पर स्वीकार नहीं होगा।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 8, 2020
शांति और शालीनता से जीत का जश्न मनाना है
आरजेडी प्रवक्ता ने भी इस मामले पर बताया कि, यह बात बिल्कुल सही है. पार्टी नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को साफ निर्देश दिया है कि परिणाम जो भी उसे स्वीकार करना है. जीतने के बाद भी हुड़दंग नहीं मचाना है. शांति और शालीनता से जीत का जश्न मनाना है. ऐसी कोई हरकत नहीं करनी है जिससे पार्टी के इमेज को कोई नुकसान पहुंचे.
ये भी पढ़ें-बिहार चुनाव : एग्जिट पोल में तेजस्वी के तेज़ के आगे फिंके पड़ रहे नीतीश
एग्जिट पोल के मुताबिक तेजस्वी के नेतृत्व वाले गठबंधन को 243 सदस्यीय विधानसभा में 139 से 161 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं सत्तारूढ़ एनडीए को महज 69 से 91 सीटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है। वोट शेयर की बात की जाए तो महागठबंधन को 44 फीसदी और एनडीए को 39 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है।
अगर पार्टियों के हिसाब से बात की जाए तो आरजेडी 94 से 106 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरती नजर आ रही है. वहीं गठबंधन में उसकी सहयोगी पार्टियों में कांग्रेस को 29 से 35, सीपीआई (एमएल) को 12-16 और सीपीआई और सीपीएम को दो-दो सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं एनडीए में जेडीयू को 26 से 34 सीटें मिलने का अनुमान है. एनडीए में बीजेपी को जेडीयू से ज्यादा यानि 38-50 सीटें मिल सकती हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :