83 साल के रिटायर्ड बुजुर्ग का शुगर लेवल हुआ कम तो इंस्पेक्टर हजरतगंज संतोष सिंह ने लाकर खिलाई मिठाई

Inspector Santosh Singh  : देश में लॉक डाउन  के लागू होने के बाद पहले दिन उत्‍तर प्रदेश पुलिस  के जवानों की कुछ तस्‍वीरें और वीडियो वायरल हुए थे. यूपी पुलिस के जवान लोगों पर लाठी बरसाते हुए दिख रहे थे. जो आज हम बताने जा रहे है उसमे उत्‍तर प्रदेश पुलिस का एक दूसरा पहलू है. यह पहलू न केवल दिल को सुकून देने वाला है, बल्कि आपको मुस्‍कुराने को मजबूर करने वाला भी है. यूपी पुलिस का यह चेहरा आज लखनऊ के हजरतगंज में देखने को मिला.

Inspector Santosh Singh

दरअसल, हजरतगंज के बटलर पैलेस इलाके में  83 साल के रिटायर्ड सरकारी इंजीनियर आर के केसरवानी अपनी पत्नी के साथ अकेले रहते हैं. आर के केसरवानी के दो बच्चे हैं जो अमेरिका में रहते हैं. इंस्पेक्टर हजरतगंज संतोष सिंह के मुताबिक  83 साल के आर के केसरवानी डायबिटीज के मरीज हैं . इंस्पेक्टर के मुताबिक रविवार शाम आर के केसरवानी का शुगर लेवल कम हो गया और उनको उस वक्त कुछ मीठा खाना था,  लेकिन लॉक डाउन के चलते सभी दुकानें बंद थी और घर में भी कोई मिठाई नहीं थी.
उन्‍होंने बताया कि कुछ न सूझने पर आरके केसरवानी ने इंस्पेक्टर हजरतगंज संतोष सिंह को फोन किया. उन्‍होंने बताया कि उनका शुगर लेवल डाउन है, इसलिए उनको रसगुल्ला खाना है. आरके केसरवानी ने इंस्पेक्टर से कहा, हालांकि ये मुश्किल काम है, लेकिन हो जाए तो बड़ी मदद होगी. इंस्पेक्टर से हजरतगंज के एक बड़े स्वीट हाउस के मालिक से रसगुल्ला उपलब्‍ध कराने की गुजारिश की. इंस्पेक्टर के आग्रह पर रसगुल्ला आया और इंस्पेक्टर ने अपने हाथो से उन्हे खिलाया।

रिपोर्ट  _  अमित श्रीवास्तव

Related Articles

Back to top button