आजमगढ़: किसानों पर अत्याचार कर रहे यूपीडा के अधिकारी, बिना नोेटिस और मुआवजे के गिरा दिया घर

जिले मे बन रहे ड्रीम प्रोजेक्ट लिंक मार्ग एक्सप्रेस वे के यूपीडा अधिकारी द्वारा किसानों के संपत्ति को जबरदस्ती जेसीबी मशीन चलाकर गिराने का कार्य किया जा रहा है।

आजमगढ़ जिले मे बन रहे ड्रीम प्रोजेक्ट लिंक मार्ग एक्सप्रेस वे के यूपीडा अधिकारी द्वारा किसानों के संपत्ति को जबरदस्ती जेसीबी मशीन चलाकर गिराने का कार्य किया जा रहा है।

वहीं किसान द्वारा मना करने पर भी यूपीडा के कर्मचारी नहीं मान रहे। आपको बता दें कि आजमगढ़ जिले के अतरौलिया तहसील अंतर्गत बन रहे एक्सप्रेस वे का लिंक मार्ग पर अभी भी कुछ किसानों का मुआवजा बाकी होने के कारण किसान परेशान होते नजर आ रहे हैं ।

वहीं आजमगढ़ जिले के अतरौलिया के रिठिया गांव में एक किसान के ट्यूबेल के बोरिंग मशीन सहित मकान को जेसीबी मशीन द्वारा गिरा कर जबरदस्ती ध्वस्त कर दिया गया। वही जब किसान ने इस बात की जानकारी यूपीडा के कर्मचारियों को देना चाहा कि अभी तक हमें ना तो कोई नोटिस मिली ना तो कोई पेमेंट किया गया है।

ये भी पढ़े- उन्नाव -पराली दो, खाद लो अभियान शुरू

ऐसे में हमारी संपत्ति को ध्वस्त ना किया जाए,लेकिन वही यूपीडा के कर्मचारी अपनी मनमानी करते हुए कहा कि हमें बुढ़नपुर एसडीएम द्वारा निर्देशित किया गया है कि हमें एक्सप्रेसवे मे पड़ने वाले सभी संपत्तियों को गिराकर लिंक मार्ग तैयार किया जाए, रही बात पेमेंट का तो वह अधिकारी द्वारा कराया जाएगा। जबकि किसान को अभी तक ना तो अपनी संपत्ति का कोई पेमेंट किया गया है और ना ही कोई नोटिस जारी की गई इसके बावजूद भी किसानों के सम्पत्ति को जेसीबी मशीन द्वारा गिरा कर ध्वस्त किया जा रहा है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

 

Related Articles

Back to top button