उन्नाव -पराली दो, खाद लो अभियान शुरू
उन्नाव से खबर है, एक तरफ जहां पराली जलाने पर किसानों पर मुकदमे हो रहे हैं। वहीं किसानों को मुकदमे से बचाने, पराली निस्तारण और वातावरण को शुद्ध रखने के लिए जिला प्रशासन अनोखा अभियान चला रहा है।
उन्नाव से खबर है, एक तरफ जहां पराली जलाने पर किसानों पर मुकदमे हो रहे हैं। वहीं किसानों को मुकदमें से बचाने, पराली निस्तारण और वातावरण को शुद्ध रखने के लिए जिला प्रशासन अनोखा अभियान चला रहा है।
यहां 2 ट्रैक्टर ट्रॉली पराली लाने पर 1 ट्रैक्टर ट्रॉली गोबर खाद दी जा रही है। वहीं ये फसल अवशेष गौशाला के गौवंश के चारे के काम भी आ रही है ।आपको बता दें की अब तक 800 कुंतल से ज्यादा पराली किसान अपने खेतों से गौशाला तक ला चुके हैं जिन्हें पराली के बदले गोबर खाद दी जा रही है ।
ये भी पढ़ें – बिहार चुनाव : एग्जिट पोल में तेजस्वी के तेज़ के आगे फिंके पड़ रहे नीतीश
उन्नाव में किसानों से अनोखी पहल की जा रही है, पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए, खेतों में किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए जिला प्रशासन ने अनोखी पहल की है, यहां थानागांव गौशाला में कृषि विभाग और पशु पालन विभाग ने आज ‘पराली दो, खाद लो’ अभियान की शुरुआत की ।
जिसके बदले में किसानों को 3 ट्रॉली गोबर खाद दी गई
डीडी एग्रीकल्चर कल्चर नंद किशोर और पशु चिकित्सा अधिकारी पीके सिंह ने किसान गोष्ठी के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत की । कार्यक्रम में आए किसानों ने जिला प्रशासन को 6 ट्रॉली पराली दी । जिसके बदले में किसानों को 3 ट्रॉली गोबर खाद दी गई ।
ये भी पढ़े – फ़तेहपुर : अधिग्रहित जमीन का मुआवजा न मिलने पर लाठी-डंडा कुल्हाड़ी लेकर पुलिस से भिड़ी ‘महिला किसान’
वहीं फसल अवशेष पहुंचते ही गौवंश उसे खाते हुए दिखाई पड़े । वहीं गोष्ठी को सम्बोधित करते किसानों से खेतों में फसल अवशेष ना जलाने की अपील की गई । इसके साथ ही फसल अवशेष जलाने के बाद खेतों को होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया गया । वहीं किसानों ने बताया की पराली प्रशासन द्वारा लिए जाने से उन्हें फायदा होगा।
किसानों को आधी ट्राली गोबर खाद दी जाएगी
वहीं डीडी एग्रीकल्चर नंद किशोर ने बताया की एनजीटी के आदेश हैं की पराली ना जलाई जाए, जिसको लेकर जिलाधिकारी उन्नाव रविन्द्र कुमार ने पहल करते हुए पराली दो। खाद लो अभियान की शुरुआत की है। किसानों को पराली की जगह गोबर खाद दी जा रही है । उप कृषि निदेशक नंद किशोर ने बताया की 1 ट्रॉली पराली लाने वाले किसानों को आधी ट्राली गोबर खाद दी जाएगी। उन्होंने इस पहल को सराहनीय बताया ।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :