BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने IPL में केएल राहुल की कप्तानी को लेकर कही ये बड़ी बात…

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने केएल राहुल की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि इस खिलाड़ी के पास टेस्ट क्रिकेट में पैर जमाने के लिए काफी समय है। इस खिलाड़ी में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में मैच विजेता खिलाड़ी बनने की क्षमता है। आइपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की कप्तानी करने वाले राहुल इस सत्र में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करने वाले राहुल मौजूदा सीजन में फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शीर्ष पर हैं. उनकी कप्तानी से प्रभावित गांगुली का मानना है कि कर्नाटक का यह खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट के लिए बना है.

उन्होंने के कार्यक्रम ‘इंस्पिरेशन’ में कहा, “मैं एक क्रिकेटर के तौर पर कह रहा हूं कि मेरे पास टेस्ट मैचों के लिए केएल राहुल के लिए काफी समय है. टीम में हालांकि कौन रहेगा और कौन नहीं, यह फैसला करना चयनकर्ताओं का काम है.”

आईपीएल में राहुल की ज्यादातर बड़ी पारियां किंग्स इलेवन पंजाब को जीत नहीं दिला सकी, लेकिन गांगुली ने उम्मीद जताई की भारत के लिए उनके रन मैच विजेता साबित होंगे.

Related Articles

Back to top button