गाजीपुर : कोरोना पीड़ितों के लिए पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर स्मारक महाविद्यालय में बनाया गया आइसोलेशन वार्ड

गाजीपुर : आज पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है. देश में 21 दिनों का लॉक डाउन घोषित किया जा चुका है। जिसके बाद धीरे धीरे अन्य प्रदेशों में रह रहे लोग अपने अपने घरों में वापसी करने के लिए उमड़ पड़े हैं. देश के उत्तर प्रदेश राज्य में भी भारी संख्या में लोग अपने घर और गाँव वापस पहुँच रहे हैं. देश और प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार बहुत एहितयात बरत रही है. बाहर से आने वाले सभी लोगों की जांच कर उन्हें क्वारटाइन और आइसोलेशन में रख रही है. मगर घर वापसी कर रहे लोगों की बढ़ती संख्या के कारण जिला प्रशासन को प्रयाप्त व्यवस्था करने में भी काफी दिक्कत हो रही है.

ऐसा ही हाल कुछ उत्तर प्रदेश के गाजीपुर ज़िले का है. जिसके बाद भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर सिंह महाविद्यालय को जन सेवा के लिए यूपी सरकार को सौंप दिया गया है। इस महाविद्यालय में कोरोना के संदिग्ध मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। जिसकी जानकारी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने दी है.

सेवराई तहसील क्षेत्र के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर सिंह महाविद्यालय रामपुर कनवा में बाहर से आए लोगों और संदिग्ध मरीजों के लिए उप जिलाधिकारी विक्रम सिंह के निर्देश पर आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। बताया कि बाहर से आए लोगों को 14 दिनों तक आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा, जिससे किसी प्रकार से कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की आशंका ना रहे।

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण देश के विभिन्न शहरों एवं स्थानों से आने वाले लोगों के लिए भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर सिंह महाविद्यालय रामपुर कनवा,सेवराई,ग़ाज़ीपुर के परिसर में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, महाविद्यालय परिवार इस आपद्काल में जरूरत मंदों के सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेगा। जिससे महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने ख़ुशी जाहिर की है कि उनका ये महाविद्यालय आज जन सेवा के लिए काम आ रहा है.

 

Related Articles

Back to top button