लखनऊ: एनएचपीसी ने मनाया 46वां स्थापना दिवस, सौर ऊर्जा परियोजना के बारे में हुई चर्चा

भारत की अग्रणीय सावजिनक क्षेत्र की जलविद्युत  कंपनी  एनएचपीसी का निगम मुख्यालय I धूम धाम से मनाया गया-46 वां स्थापना दिवस। फरीदाबाद सिहत भारत के विभिन्न प्रदेशों में लेह से लेकर मणिपुर तक समारोह आयोजित किए गए।

लखनऊ।  भारत की अग्रणीय सावजिनक क्षेत्र की जलविद्युत  कंपनी एनएचपीसी का निगम मुख्यालय I धूम धाम से मनाया गया-46 वां स्थापना दिवस। फरीदाबाद सिहत भारत के विभिन्न प्रदेशों में लेह से लेकर मणिपुर तक समारोह आयोजित किए गए।

तेजी के साथ सौर ऊजार् के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है

46 वां एनएचपीसी स्थापना दिवस 7 नवंबर 2020 को संपर्क कायार्लय, लखनऊ में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया | इस अवसर पर मनीष सहाय, महाप्रबंधक, ने सभी कर्मचारियों को एनएचपीसी स्थापना की बधाइयाँ दी |उन्होंने  NHPC और UPNEDA
के संयुक्त उद्यम BSUL द्वारा उत्तर प्रदेश में किये जा रहे सौर ऊर्जा परियोजना के प्रगति के बारे में बताया | एनएचपीसी उत्तर प्रदेश में  तेजी के साथ सौर ऊजार् के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है |

ये भी पढ़े – फ़तेहपुर : अधिग्रहित जमीन का मुआवजा न मिलने पर लाठी-डंडा कुल्हाड़ी लेकर पुलिस से भिड़ी ‘महिला किसान’

1200 मेगावाट का जालौन सोलर पार्क और 316 मेगावाट की 4 सौर ऊर्जा परियोजना से सम्बंधित प्रकियाओं गतिशील है।  उन्होंने  सभी कर्मचारियों का निगम को इस पायदान में  लाने के लिए धन्यवाद दिया और आगे भी इसी तरह कर्मठता पूर्वक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया | साथ ही इस अवसर पर महाप्रबंधक महोदय ने एनएचपीसी में कार्यरत लोगों और उनके परिवार के लोगों को बधाई दी।

ये भी पढ़ें – बिहार चुनाव : एग्जिट पोल में तेजस्वी के तेज़ के आगे फिंके पड़ रहे नीतीश

इस अवसर पर संपर्क कायार्लय में रक्त दान शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी कर्मचारी एवं संविदा कर्मियों ने आगे बढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर का भी आयोजन मेयो इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज के सहयोग से आयोजित किया गया। सभी उपस्थित कर्मचारियों ने एनएचपीसी निगम मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रमों का भी लाइव वेबकास्ट का अवलोकन किया।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button