लखनऊ: शीत ऋतु आते ही नगर निगम ने बेसाहारा लोगों के लिए उठाया ये बड़ा कदम

वर्तमान में शीत ऋतु के प्रारम्भ होने पर गरीब-बेघर जनमानस को शीत से बचाने हेतु अपर नगर आयुक्त अमित कुमार ने उठाया ये कदम।

 

वर्तमान में शीत ऋतु के प्रारम्भ होने पर गरीब-बेघर जनमानस को शीत से बचाने हेतु अपर नगर आयुक्त अमित कुमार द्वारा लखनऊ नगर निगम द्वारा संचालित 23 शेल्टर होम्स (सूची संलग्न) के सम्बन्ध में आज दिनांक 07.11.2020 को बैठक कर वर्तमान स्थिति एवं क्रियाशीलता के संबंध में विस्तृत विचार-विमर्श के उपरान्त निम्न निर्देश दिये गयेः-

1- नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि समस्त शेल्टर होम्स में नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें एवं शेल्टर होम्स में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के तहत वी-सेनीटाईजेशन की कार्यवाही के साथ-साथ इन्फ्रारेड थर्मामीटर, पल्स आक्सीमीटर, सेनेटाईजर/हैण्डवाश तथा मेडिकल किट अविलम्ब रखवाया जाना सुनिश्चित करें। उनसे यह भी अपेक्षा की गयी कि वे शेल्टर होम्स में तैनात कर्मियों को उक्त संसाधनों के प्रयोग हेतु प्रशिक्षित कर शेल्टर होम एवं उनमें उपलब्ध उक्त संसाधनों का नियमित निरीक्षण/पर्यवेक्षण करने के साथ ही प्रत्येक शेल्टर होम में कोविड-19, डेंगू आदि से बचाव हेतु बैनर/होर्डिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार भी कराया जाना सुनिश्चित करें।

2- समस्त जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने जोन में स्थित शेल्टर होम्स में बेड/तखत, बिस्तर, दरी, कम्बल, बाल्टी, मग्गा इत्यादि सामग्री की उपलब्धता की समीक्षा कर लें तथा यदि अतिरिक्त सामग्रियों की आवश्यकता हो तो दो दिनों के भीतर उक्त की व्यवस्थाएं कराया जाना सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़े-फ़िरोज़ाबाद – यात्रा करने से पहले होगी थर्मल स्क्रीनिंग रेलवे ने लगाई ऑटोमेटक मशीन

3- समस्त नगर अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि वे शेल्टर होम्स में यदि कोई टूट-फूट है तो उसकी तत्काल मरम्मत कराना सुनिश्चित करें, विशेष रूप से दरवाजे, खिड़कियॉं, पेयजल की व्यवस्था एवं शौचालय में जल की आपूर्ति सुनिश्चित करें।

4- मुख्य अभियन्ता(वि0/यॉं0) को निर्देशित किया गया कि जिन शेल्टर होम्स में विद्युत संयोजन नहीं है अथवा विद्युत कनेक्शन/प्वाइंट खराब हो गया है वहॉं एक सप्ताह के अन्दर विद्युत संयोजन/विद्युत कनेक्शन/प्वाइंट को ठीक कराते हुए समस्त शेल्टर होम्स में समुचित प्रकाश व्यवस्था के साथ ही जिन शेल्टर होम्स में गर्म पानी हेतु गीजर लगे हैं, की सर्विसिंग कराते हुए उन्हें क्रियाशील करायें तथा जिन शेल्टर होम में गीजर की व्यवस्था नहीं है, वहॉं नया गीजर लगवाया जाना सुनिश्चित करें।

5- समस्त नगर अभियन्ता को यह भी निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्रांतर्गत शेल्टर होम्स में ठंड बढने की स्थिति में अलाव हेतु समुचित प्रबन्ध कराने के साथ ही शीतलहरी के दृष्टिगत अपने अवर अभियन्ताओं से अपने जोन क्षेत्रांतर्गत जलाये जाने वाले अलाव स्थलों का चिन्हांॅकन कर उसकी स्थलवार सूची मुख्य अभियन्ता(सिविल) को उपलब्ध कराते हुए अलाव की व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करें।

6- बैठक में समस्त नगर अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि वह अपने क्षेत्रा में स्थित समस्त शेल्टर होम में तैनात कर्मचारियों के नाम, उनकी ड्यूटी शिफ्ट तथा मोबाईल नम्बर शेल्टर होम्स की दीवार पर लिखवाने के साथ ही शेल्टर होम्स के बाहर यह भी लिखवाना सुनिश्चित करें कि शेल्टर होम में स्थित आश्रयहीन व्यक्तियों को निःशुल्क ठहरने की व्यवस्था है।

7- समस्त जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने जोन के प्रमुख स्थानों यथा- बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों के समीप निकटवर्ती शेल्टर होम की जानकारी का उल्लेख करते हुए होर्डिंग लगवाने हेतु स्थल एवं होर्डिंग का प्रारूप अविलम्ब प्रभारी अधिकारी(प्रचार) को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें।

8-समस्त जोनल अधिकारियों/नगर अभियन्ताओं से अपेक्षा की गयी कि वह अपने जोन क्षेत्रांतर्गत अधीक्षक/अवर अभियन्ता की रात्रि में ड्यूटी लगाकर निर्देशित करें कि वह नगर क्षेत्रा के विभिन्न स्थलों/फुटपाथों/सड़कों का रात्रिकाल में निरीक्षण कर वहॉं सोने वाले आश्रयहीन व्यक्तियों को नजदीकी शेल्टर होम में भेजे जाने हेतु कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।

स्थायी शेल्टर होम्स की संख्या शेल्टर होम्स के स्थान का विवरण थाना कोतवाली
1 लक्ष्मण मेला मैदान शेल्टर होम हजरतगंज थाना
2 नवीउल्लाह रोड डी0जी0आई0 कार्यालय के पास (2 अद्द) वजीरगंज थाना
1 अमीनाबाद झन्उेवाला पार्क के निकट अमीनाबाद थाना
2 जियामऊ प्राइमरी पाठशाला के पास (2 अद्द) गौतमपल्ली थाना
1 चकबस्त रोड पर कचहरी के पास वजीरगंज थाना
1 कानपुर रोड स्थित नगर निगम पुरानी चुंगी नाका थाना
1 जलालपुर मिल रोड बाजारखाला थाना
1 मिल रोड स्थित करेहटा स्टोर बाजारखाला थाना
1 लाटूश रोड चुंगी चौकी नाका थाना
1 जोन-2 में संत सुदर्शनपुरी बाजारखाला थाना
1 इंजीनियरिंग कालेज के पीछ जानकीपुरम स्थित गैंगहट जानकीपुरम थाना
1 भारतेन्दु हरिश्चन्द्र वार्ड ताड़ीखाना रेलवे क्रासिंग के पास मड़ियाव कोतवाली
1 डालीगंज यूनानी अस्पताल हसनगंज कोतवाली
1 पंचायत भवन चिनहट चिनहट कोतवाली
1 गीतापल्ली वार्ड में मा0 काशीराम स्मारक के पीछे स्टोर पर रैन बसेरा आलमबाग थाना
1 सआदतगंज कल्याण मण्डप सआदतगंज कोतवाली
1 मैथलीशरण गुप्त नगर वार्ड में इन्दिरा नगर सी ब्लाक स्थित गैंगहट गाजीपुर
1 देवा रोड पर नहर पुलिया के निकट(मटियारी गांव) चिनहट कोतवाली
1 अमराई बाजार में धनुषयज्ञ में इन्दिरानगर
1 अमराई बाजार में धनुषयज्ञ में इन्दिरानगर
1 खरिका तेलीबाग स्थित नगर निगम भवन पर रैन बसैरा पी0जी0आई0 कोतवाली

 

Related Articles

Back to top button