जो बाइडन के राष्ट्रपति बनने पर अमेरिका में जश्न
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन ने जीत दर्ज कर ली है। इस जीत के साथ ही जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए है।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन ने जीत दर्ज कर ली है। इस जीत के साथ ही जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए है। जो बाइडेन की जीत पर देश-दुनिया के सभी लोग उनको बधाई दे रहें हैं। जो बाइडेन अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति भी रह चकु है। वहीं जो बाइडन का शानदार जीत का जश्न मानाने के लिए लोगों सड़कों पर उतर आए है।
ये भी पढ़े-लखनऊ – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी को देंगे ‘दीपावली का ये तोहफ़ा ‘
न्यूयॉर्क की सड़कों पर लोग बाइडन की जीत का जश्न मना रहे हैं। इस जश्न के दौरान बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी भी शामिल हुए। आपको बता दें कि पेन्सिलवेनिया में जीत दर्ज करने के बाद बाइडेन को 270 से अधिक इलेक्टोरल वोट मिल है। जिसके बाद अब बाइडेन के पास अब कुल 273 इलेक्टोरल वोट हो गये हैं।
राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद जो बाइडन अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए डेलावेयर के विलमिंगटन पहुंचे। मंच पर बाइडन ने लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि, “मैं लाल राज्यों और नीले राज्यों को नहीं देखता, बल्कि केवल संयुक्त राज्य को देखता हूं।” जो बिडेन ने कहा- मुझे उस अभियान पर गर्व है जो हमने एक साथ में किया। यह सबसे विविध अभियान था जिसे एक साथ रखा चलााया गया। उन्होंने आगे कहा कि, मैं अफ्रीकी अमेरिकियों को भी धन्यवाद दूंगा जो मेरे साथ खड़े थे।
जो बाइडेन ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि मैं ऐसा राष्ट्रपति बनने की प्रतिज्ञा लेता हूं जो समाज को जोड़ेगा. मैं ऐसा राष्ट्रपति बनूंगा जो लोगों को बांटे नहीं। अमेरिका को रेड स्टेट और ब्लू स्टेट में बांट कर न देखे, बस यूनाइटेड स्टेट्स को देखे।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :