फ़तेहपुर : अधिग्रहित जमीन का मुआवजा न मिलने पर लाठी-डंडा कुल्हाड़ी लेकर पुलिस से भिड़ी ‘महिला किसान’
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में अधिग्रहित जमीन का मुआवजा न मिलने से नाराज पीड़ित किसान परिवार सहित लाठी-डंडा और कुल्हाड़ी लेकर पुलिस-प्रशासन से भिड़ गयी . मामला खागा कोतवाली क्षेत्र के अकोढ़िया मोड़ का है।
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में अधिग्रहित जमीन का मुआवजा न मिलने से नाराज पीड़ित किसान परिवार सहित लाठी-डंडा और कुल्हाड़ी लेकर पुलिस-प्रशासन से भिड़ गयी। मामला खागा कोतवाली क्षेत्र के अकोढ़िया मोड़ का है।
जहां एनएचआई द्वारा अधिग्रहित जमीन पर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम कब्जा दिलाने मौके पर पहुंची थी। जिसके बाद किसान का परिवार हांथो में लाठी-डंडा व कुल्हाड़ी लेकर पुलिस से भिड़ गयी। इस दौरान किसान के परिवार ने पोकलैंड मशीन पर पथराव भी किया।
हैरानी की बात तो यह रही कि मौके पर मौजूद महिला कांस्टेबल भी मूकदर्शक बनी रही. जिसके बाद दरोगा और सिपाहियों ने आगे आकर महिलाओं के हाँथ में मौजूद डंडा व कुल्हाड़ी को छुड़ाया।
ये भी पढ़ें – बिहार चुनाव : एग्जिट पोल में तेजस्वी के तेज़ के आगे फिंके पड़ रहे नीतीश
एक सदस्य छत पर चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा
हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सख्ती से पेश आई तो परिवार के पुरुष सदस्य खेत की ओर भाग निकले। इस दौरान एक सदस्य छत पर चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा। एनएचएआई और पुलिस ने किसी तरह से मुआवजे का आश्वासन देकर परिवार के लोगो को शांत कराया. जिसके बाद एनएचआई ने अधिग्रहित जमीन पर पौकलैंड से खुदाई करवाकर कब्जा कर लिया।
मान सिंह के खेत पर एनएचआई टीम पोकलैंड मशीन लेकर खुदाई को पहुंची
जानकारी के मुताबिक खागा कोतवाली के अकोढ़िया मोड़ का रहने वाला किसान मानसिंह के पास करीब ढाई बीघा जमीन हाइवे किनारे है. इसी जमीन पर किसान परिवार सहित मकान बनाकर रहता है. घर के पास ही खेत हैं। इन दिनों खेत में अरहर की फसल लगी है. हाइवे निर्माण को लेकर शनिवार को मान सिंह के खेत पर एनएचआई टीम पोकलैंड मशीन लेकर खुदाई को पहुंची।
तभी मुआवजा नहीं मिलने की बात कहकर परिवार ने विरोध किया. एनएचएआई मैनेजर लाइजनिंग पवन सिंह ने बताया कि मुआवजे की रकम भेजी गई है. किसान मानसिंह को जमीन के अभिलेख, आधार कार्ड, पासबुक लेकर 26 अक्तूबर को तहसील बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं पहुंचे थे. इस लिए उनके खाते में मुआवजे की रकम अभी नही पहुंच पाई है।
पीड़ित किसान मान सिंह का आरोप है एनएचआई द्वारा अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा 15 लाख 8 हजार 529 रूपए है, लेकिन मुआवजे की रकम अभी तक उसके खाते में नही आई. उसने अधिकारियों से कहा कि खाते में मुआवजे की रकम आ जाए तो वह खुदाई करें, उसे कोई ऐतराज नहीं है. पैसा मिलने से पहले ही खुदाई करने से मना करने पर पुलिस ने उनके साथ मारपीट की, जिसके बाद ऐसे विवाद हुआ।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :