मऊ: जारी है सरकार का क्लीन स्वीप, आज मुख्तार अंसारी के इस करीबी की प्रॉपर्टी को किया ध्वस्त

यूपी के मऊ जिले के सदर विधानसभा के बाहुबली विद्यायक मुख्तार अंसारी के करीबियों पर होने वाली शासन और प्रशासन की कारवाई लगातर जारी है ।

यूपी के मऊ जिले के सदर विधानसभा के बाहुबली विद्यायक मुख्तार अंसारी के करीबियों पर होने वाली शासन और प्रशासन की कारवाई लगातर जारी है । जिले में दो दिन पहले ही मुख्तार अंसारी के करीबी ईशा खान की लगभग 20 करोड़ की प्रॉपर्टी पेरिस प्लाजा को प्रशासन ने ध्वस्त करा दिया ।

तो आज वही एक बार फिर जिला प्रशासन ने जिलाधिकारी के आदेश पर तमसा नदी के किनारे बने ग्रीन लैंड प्रशासन ने बुलडोजर और पोकलैंड चलाकर ध्वस्त कराने का काम किया है । ग्रीन लैंड की जमीन पर बने मकान इरशाद और नौशाद का जिस पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाने का काम किया । जिसकी कुल कीमत लगभग एक करोड़ के आसपास बताई जा रही है।

 यह भी पढ़े: बिहार चुनाव Exit poll : सत्ता के करीब महागठबंधन, एनडीए को मिल सकती हैं इतनी सीटें…

बता दे कि जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित तमसा नदी के किनारे ग्रीन लैंड जॉन में बने दर्जनों मकानों का चिन्हीकरण किया जा चुका है । जिसमे कुछ मामले कोर्ट में और उनको भी खारिज होते ही गिराने का काम किया जाइएगा । फिलहाल आज इरशाद और नौशाद के मकान कक ध्वस्त करने का काम जिला प्रशासन ने किया था । जिसकी बाजार की कीमत लगभग एक करोड़ रुपया बताया जा रहा है ।

ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सिटी मजिस्ट्रेट जेएन सचान और सीओ सिटी नरेश कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में फोर्स बल के साथ किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि आज मुखतार अंसारी के सक्रिय सदस्य इरशाद और मकसूद अंसारी ने तमसा नदी के किनारे ग्रीन बेल्ट में मकान बनाया था जिसको गिराने का काम किया गया है।

Related Articles

Back to top button