गैंगस्टर एक्ट के तहत माफियाओं की अवैध संपत्ति पर प्रशासन की कार्रवाई जारी
गैंगस्टर एक्ट के तहत माफियाओं की अवैध संपत्ति पर प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी। IS-191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी व साले की 28 करोड 58 लाख की सम्पत्ति कुर्क।
गैंगस्टर एक्ट के तहत माफियाओं की अवैध संपत्ति पर प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी।
IS-191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी व साले की 28 करोड 58 लाख की सम्पत्ति कुर्क।
ग़ाज़ीपुर के जिलाधिकारी द्वारा गैगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत की गई बड़ी कार्रवाई।
मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्सा अंसारी व उसके साले अनवर शहजाद व सरजील रजा की सम्पति प्रशासन ने की कुर्क।
28 करोड 58 लाख की भू / भवन सम्पत्ति हुई कुर्क।
यह भी पढ़े: उन्नाव- खुद को ‘निरहुआ’ समझने वाले सिपाही पर गिरी गाज, जमकर लगा रहा था ठुमके
इससे पहले मुख्तार अंसारी के होटल गजल को ध्वस्त किया गया था।
मुख्तार पर शिकंजा कसता प्रशाशन लगभग 70 करोड़ की संपत्ति पर कुर्की और अवमुक्त कराने की कार्रर्वाई पुरी कर चुका है।
पुलिस ने शहरीक्षेत्र में मुख्तार की पत्नी और सालों की जमीन पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर न्यायायलय के अधीन कर दिया।
डीएम कोर्ट का नोटिस चस्पा करते हुए आदेश की उद्घोषणा की गई।
कार्रवाई के बाबत संबधितों के घर भी नोटिस भेजा गया।
अग्रिम कार्रवाई के लिए कवायद शुरू।
पुलिस द्वारा गैगस्टर की कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पत्रावली प्रस्तुत की थी।
संबंध में गैंगस्टर कोर्ट ने तीनों के खिलाफ एनबीडब्लयू जारी किया।
15 दिन की निर्धारित अवधि तक कोर्ट में प्रस्तुत नहीं होने पर की गई बड़ी कार्रवाई।
पत्नी आफशां और दोनों सालों के खिलाफ 25-25 हजार का इनाम घोषित है।
इसी क्रम में प्रशाशन तीनों के नाम काबिज संपत्तियों पर कुर्की और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में जुटा है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :