अयोध्या-दीपोत्सव 2020 के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी हुई मीडिया एडवाइजरी

उत्तरप्रदेश सरकार कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए इस बार भी अयोध्या में भव्य दीपोत्सव मनाने की तैयारी में जुट गई है।

उत्तरप्रदेश सरकार कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए इस बार भी अयोध्या में भव्य दीपोत्सव मनाने की तैयारी में जुट गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दीपोत्सव-2020 के अवसर पर अयोध्या में राम की पैड़ी पर पांच लाख 51 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे।

सरकारी प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री अपने पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर अयोध्या में आयोजित होने वाले दीपोत्सव की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि दीपोत्सव-2020 के दौरान प्रतिदिन अलग- अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएं और हर आयोजन में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जाए।

यह भी पढ़े: उन्नाव- खुद को ‘निरहुआ’ समझने वाले सिपाही पर गिरी गाज, जमकर लगा रहा था ठुमके

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ दीपोत्सव पर अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पहुंचकर रामलला के दर्शन करेंगे और वहां दीप प्रज्जवलित करेंगे। आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के साथ ही दीपावली पर अयोध्या में भव्य दीपोत्सव की परंपरा शुरू हुई और प्रतिवर्ष इसकी भव्यता बढ़ रही है।

मुख्यमंत्री ने दीपोत्सव-2020 के पर्व पर पर सरयू (नदी) की भव्य एवं दिव्य आरती की व्यवस्था करने और पूरी अयोध्या की भव्य सजावट के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि श्रीराम जन्म भूमि, कनक भवन, राम की पैड़ी, हनुमान गढ़ी सहित सभी मंदिरों में बिजली की सजावट की जाए। इसी प्रकार पुलों, विद्युत पोल आदि पर बिजली की झालर लगायी जाएं। इन कार्यक्रमों में एकरूपता हो। इससे दीपोत्सव की शोभा और बढ़ेगी।

अयोध्या में दीपोत्सव के लिए सूचना विभाग ने जारी की मीडिया एडवाइजरी। दीपोत्सव के लिए सूचना विभाग ने जारी की मीडिया एडवाइजरी, कार्यक्रम कवरेज के लिए अयोध्या जिला प्रशासन से लेना होगा प्रवेश पास, प्रवेश पास के साथ मीडिया संस्थान का आई कार्ड। लखनऊ से अयोध्या के लिए आने वाले पत्रकारों को पर्यटन भवन लखनऊ से मिलेगी दो बसे,

पत्रकारों को मास्क अनिवार्य, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की ओबी लगाई जाएगी सरयू के पुराने पुल पर,रामकथा संग्रहालय में बनाया जाएगा मीडिया कंट्रोल रूम।

मीडिया कंट्रोल रूम में खाने-पीने से लेकर इंटरनेट की भी व्यवस्था, सरयू आरती की कवरेज के लिए सरयू में लगाई जा रही है 20 नाव,प्रत्येक नाव में अधिकतम एक टीम रहेगीइसमें एक फोटोग्राफर एक वीडियोग्राफर कर सकेंगे कवरेज। जिला प्रशासन द्वारा नियत स्थल पर ही रहना होगा पत्रकारों को, जरूरत पड़ने पर जिला प्रशासन कराएगा कोविड-19 टेस्ट, लक्षण देखने के बाद कराएगा टेस्ट।

Related Articles

Back to top button