जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध में की गयी संयुक्त समीक्षा बैठक

TheUPKhabar 

जिलाधिकारी फतेहपुर संजीव सिंह ने पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा तथा मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश द्वारा विकास खंड कार्यालय ऐराया में ग्राम पंचायत सचिव,राजस्व कानूनगो, नगर पंचायत – खागा , सीएससी हरदो के प्रभारी के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध में संयुक्त समीक्षा बैठक की।

नगर पंचायत खागा में लॉक डाउन के अनुपालन की स्थिति जानने हेतु संयुक्त भ्रमण किया गया।

 

  • ग्राम पंचायत हरदो के पंचायत भवन में जालंधर (पंजाब )से आए ग्राम के 8 व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन करते हुए आइसोलेशन में रखा गया है। इन अधिकारियों ने पंचायत घर का निरीक्षण करते हुए इन व्यक्तियों को भोजन, पेयजल आदि हेतु की जा रही व्यवस्थाओं को जांचा।

  • ग्राम पंचायत सचिव एवं प्रधान द्वारा इन 8 व्यक्तियों के हेतु की गई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई।

विकास खंड एराया के अनुपस्थित सचिवों का स्पष्टीकरण जारी किया गया ।

  • जिलाधिकारी महोदय ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि कोई सचिव या राजस्व कर्मी क्षेत्र भ्रमण ना कर कोरोना के प्रबंधों में शिथिलता बरतता है तथा अनुपस्थित रहता है तो उसके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के साथ-साथ एफ आई आर जैसी कठोर वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी।

  • जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित किया कि सभी ग्राम स्तरीय कर्मचारी विदेश या अन्य प्रांत/ जनपदों से आए हुए सभी व्यक्तियों का होम आइसोलेशन या स्कूल/ पंचायत भवन /आंगनवाड़ी केंद्र में क्वॉरेंटाइन करते हुए न्यूनतम 14 दिवस तक अलग रहना तथा उनका अनुश्रवण सुनिश्चित करेंगे।
  • साथ ही इन सभी व्यक्तियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहें।
  • ग्राम पंचायत में विदेश या अन्य प्रांत/ जनपद से आए हुआ व्यक्ति स्वयं को 14 दिवस तक आइसोलेशन/क्वारांटाइन नहीं करता है तथा दूसरे की स्वास्थ्य को खतरा पहुंचता है , तो उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफ आई आर दर्ज कराई जाए।

Related Articles

Back to top button