IPL 2020: आठ साल से RCB की कप्तानी कर रहे विराट कोहली हारने के बाद हुए भावुक, कही ये बड़ी बात…
आठ साल से कप्तानी कर रहे विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक बार भी खिताब नहीं दिला सके. यहां तक कि टीम उनकी कप्तानी में सिर्फ एक बार फाइनल में पहुंची है. इस सीजन में भी किसी तरह प्लेआफ में पहुंची आरसीबी की टीम एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार के बाद खिताबी रेस से बाहर हो गई है. इस पर अब पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को जमकर खरी खोटी सुनाई है.
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार को हुए एलिमिनेटर मुकाबले में मिली शिकस्त के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का टूर्नामेंट में सफर थम गया. टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं हार से निराश विराट कोहली टीम की लीग से विदाई के बाद भावुक हो गए. और उन्होंने मैच के बाद सोशल मीडिया पर दुनियाभर के लोगों से अपनी भावनाएं साझा कीं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने लिखा, सभी उतार चढ़ाव में हम साथ हैं. एक टीम के तौर पर हमारे लिए ये बेहतरीन सफर रहा. बेशक, कई चीजें हमारे पक्ष में नहीं रही, लेकिन मुझे पूरी टीम पर गर्व है. हमें समर्थन देने के लिए सभी प्रशंसकों का भी शुक्रिया. आपका प्यार हमें मजबूत बनाता है. जल्द ही दोबारा मिलते हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :