Haj Yatra 2021: महिलाओं के लिए इतनी सीटें की गईं आरक्षित

बिना पुरुष के हज यात्रा पर जाने वाली महिलाओं के लिए एक अच्छी खबर है। इस बार हज यात्रा पर महिलाओं के लिए 500 सीटें आरक्षित की गई हैं।

बिना पुरुष के हज यात्रा पर जाने वाली महिलाओं के लिए एक अच्छी खबर है। इस बार हज यात्रा पर महिलाओं के लिए 500 सीटें आरक्षित की गई हैं। एक्शन प्लान के अनुसार बिना मेहरम श्रेणी में हज यात्रा पर जाने वाली महिलाओं को तीन-तीन के ग्रुप में रवाना किया जाएगा। पहले महिलाएं चार-चार के ग्रुप में यात्रा के लिए रवाना होती थी। मिली जानकारी के मुताबिक महिलाओं को आवेदन करना अनिवार्य होगा। हज यात्रा पर जाने के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज से 10 दिसंबर तक चलेगी।

हालांकि, हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज एक्शन प्लान 2021 जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि, हज कमेटी की वेबसाइट पर आवेदन का प्रारूप अपलोड कर दिया गया है। कोरोना काल के चलते सरकार द्धारा दी गई गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए हज कमेटी ने कई बड़े बदलाव किए हैं। जारी की नई सूचा के मुताबिक 18 से कम और 65 से अधिक यानी बुजुर्ग आजमीनों को हज यात्रा पर जानें की अनुमति नहीं है।

ये भी पढ़े-सभंल : बदमाश के साथ मुठभेड़ में सिपाही को लगी गोली, बहादुरी के साथ आरोपी को दबोचा

आपको बता दे कि, जनवरी 2021 में ऑनलाइन लाटरी निकालकर आजमीनों का चयन किया जाएगा।वहीं आवेदन प्रक्रिया के ऐलान के बाद से ही राज्य हज कमेटी कार्यालय में तैयारियां शुरू कर दी गई है।
कोरोना काल को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बड़ा निर्णय लेते हुए निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से हज जाने की सारी सुविधाएं खत्म कर दी है। अब हज के लिए उड़ान, अहमदाबाद‚ बेंगलुरू‚ कोच्चि‚ दिल्ली‚गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता‚लखनऊ‚मुंबई और श्रीनगर से की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button