जौनपुर : सपाइयों ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह के समर्थकों को पीटा, फिर….

बीते दिनों मल्हनी विधानसभा उपचुनाव 3 नवंबर को संपन्न हुए थे अभी मतगणना के परिणाम आने बाकी है कि इसी बीच चुनाव में विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा एक दूसरे को मारने पीटने का भी सिलसिला जारी है।

बीते दिनों मल्हनी विधानसभा उपचुनाव 3 नवंबर को संपन्न हुए थे अभी मतगणना के परिणाम आने बाकी है कि इसी बीच चुनाव में विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा एक दूसरे को मारने पीटने का भी सिलसिला जारी है।ताजा मामला  बक्शा थाना क्षेत्र के सल्तानपुर कोहड़े गांव में आज दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट  हुआ। इस वारदात में महिलाओं समेत कई लोग जख्मी हो गये। एक पक्ष थानेदार द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर कलेक्ट्रेट पहुँचकर आला अफसरों से न्याय की गुहार लगायी। पीड़ितों का आरोप है कि मल्हनी उप चुनाव में हम लोग निर्दल प्रत्याशी धनंजय सिंह का समर्थन किया था जिसके कारण सपा के लोगों ने मुझे मारा पीटा है। सूचना मिलते ही एमएलसी ब्रजेश सिंह प्रिंशू भी डीएम कार्यालय पहुंचकर आरोपियों के विरूध कठोर कार्रवाई की मांग किया। उधर पुलिस इस घटना के पीछे कोटे से राशन लेने का विवाद बता रही है।

ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़ : जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट का लाइव वीडियो हुआ वायरल

सुल्तानपुुर कोहड़े गांव का निवासी मनीष निषाद आज दोपहर में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से राशन लेकर वापस लौट रहा था। रास्ते में गांव के कुछ दबंग युवको ने उसे रोकर मारापीटा शोर मचाने पर निषाद बस्ती के लोग दौड़े तो दबंग भाग गये।पीड़तों का आरोप है कि उसके बाद भारी संख्या में सपा समर्थको ने निषाद बस्ती पर धावा बोलकर महिलाओं समेत कई लोगो को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित पक्ष थाने गया । थाने पर पुलिस द्वारा संतोष जनक कार्रवाई न करने पर भारी संख्या में महिला,पुरूष और युवा कलेक्ट्रेट पहुंचकर आला अफसरो का घेराव किया। पीड़ितो का आरोप है कि मल्हनी विधानसभा उप चुनाव में हम लोगो ने निर्दल प्रत्याशी धनंजय सिंह का समर्थन किया जिसके कारण सपा के लोगो ने हम लोगो को मारपीटा।

गांव में हुई घटना की खबर धनंजय सिंह के खेमे में पहुंची तो तत्काल एमएलसी ब्रजेश सिंह प्रिशू जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर पीड़ितो से बातचीत करके वारदात की पूरी जानकारी लिया। उन्होने डीएम, एसपी से मांग किया कि आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किया।इस मामले में जानकारी देते हुए सीओ सदर ने कहा कि कोटे की दुकान से राशन लेने के दरम्यान विवाद हुआ  है,चुनावी रंजीश में मारपीट के सवाल पर कहा कि इसकी जांच करायी जा रही है।

REPORT-VISHWA PRAKASH SRIVASTAVA

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button