63 एनकाउंटर करने वाले इस पुलिस ऑफीसर ने अर्नब को किया गिरफ्तार, आखिर क्या था प्लान ? पढ़े पूरी कहानी 

हाल ही में रिपब्लिक TV चैनल के संपादक अर्नब गोस्वामी को मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें न्यायिक हिरासत में रखा गया है।

हाल ही में रिपब्लिक TV चैनल के संपादक अर्नब गोस्वामी को मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें न्यायिक हिरासत में रखा गया है। उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। बता दें उन्हें गिरफ्तार करने के लिए मुंबई पुलिस की तरफ से अच्छी खासी तैयारी की गई थी। टीम को लीड करने के लिए एक खास टीम बनाई गई थी। जिसकी कमान एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट को सौंपी गई थी।

 

दर्ज है 63 एनकाउंटर

बताते चलें कि अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार करने वाली टीम को सचिन वझे लीड कर रहे थे। वझे मुम्बई पुलिस में एनकाउंटर करने के लिए प्रसिद्ध हैं। सचिन वझे की बात करें तो उन्होंने वर्ष 1990 में मुंबई पुलिस बतौर सब इंस्पेक्टर जॉइन किया था। अपने काम से उन्होंने अपने लिए एक नई पहचान बनाई। उनके नाम 63 एनकाउंटर दर्ज हैं। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को उनका गुरु माना जाता है। सचिन वझे ने छोटा राजन व दाऊद इब्राहिम के कई गुर्गों को मौत के घाट उतारा है।

हुए थे सस्पेंड

वर्ष 2004 में सचिन वझे सहित 14 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था। सभी पर वर्ष 2002 में घाटकोपर ब्लास्ट के आरोपी ख्वाजा यूनिस के कस्टोडियल डेथ का आरोप लगा था। सस्पेंशन न समाप्त होने से नाराज वझे ने वर्ष 2007 में पुलिस फोर्स से स्तीफा दे दिया था। 30 नवंबर, 2007 को पुलिस की नौकरी छोड़ने के उन्होंने 2008 में शिवसेना जॉइन कर ली थी।

13 साल बाद जॉइन की पुलिस फोर्स

लेकिन इसी बीच कोरोना महामारी के दौरान सचिन वझे दोबारा पुलिस फोर्स में लौट आए और अपनी सेवा देने लगे। उन्होंने करीब 13 वर्षों बाद 06 जून, 2020 को एक बार फिर मुम्बई पुलिस जॉइन की। दोबारा नौकरी शुरू करने के कुछ ही महीनों में अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार करने के बाद वह एक बार फिर चर्चा में हैं। शिवसेना जॉइन करने के बाद पुलिस फोर्स जॉइन करने वाले सचिन वझे द्वारा अर्नब की गिरफ्तारी पर लोग अपने-अपने कयास लगा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button