उद्धव की सीएम योगी को खुली चुनौती, बोले- हिम्मत है तो फिल्मसिटी ले जाकर दिखाएं
पिछले कुछ समय से बॉलीवुड और फ़िल्म सिटी को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के ऊपर निशाना साधा है।
पिछले कुछ समय से बॉलीवुड और फ़िल्म सिटी को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के ऊपर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यदि हिम्मत है तो वे फ़िल्म सिटी को उत्तर प्रदेश में ले जाकर दिखाएं। उद्धव के इस बयान के बाद से देशभर में राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं। लोग इसे चुनैती के रूप में देख रहे हैं।
सीएम योगी पर बोला हमला
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सिनेमा से जुड़े एक वेबिनार को संबोधित करते हुए सीएम योगी पर जुबानी हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने मुंबई फिल्मसिटी में आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराने की भी घोषणा की। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार बॉलीवुड इंडस्ट्री की समस्यायों और परेशानियों को दूर करने का काम करेगी। इंडस्ट्री को जो भी सुविधाएं चाहिए , उन्हें मुहैया कराया जाएगा।
नहीं कम होगा फिल्मसिटी का महत्व
उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि जिस धरती पर दादा साहब फाल्के ने फ़िल्म निर्माण की शुरुआत की, वहां मैं किसी भी तरह की कमी नहीं होने दूंगा। बताते चलें कि इससे पहले सीएम योगी पर निशाना साधते हुए शिवसेना ने मुखपत्र में लिखा था कि जब लॉकडाउन और कोरोना की वजह से बंद है, तब योगी जी नई फिल्मसिटी बनाने की बात कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय सलाहकारों की मदद से अगले ढाई वर्षों में यह काम पूरा कर लिया जाएगा। यह सब होने के बाद भी मुम्बई की फ़िल्मसिटी का महत्व कम नहीं होगा।
बदनाम करने की हो रही साजिश
शिवसेना ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि बॉलीवुड को मुंबई से दूसरी जगह शिफ्ट करने का षणयंत्र किया जा रहा है। लेकिन हम इसे पूरा नहीं होने देंगे। मुंबई महाराष्ट्र की आर्थिक ही नहीं सांस्कृतिक राजधानी भी है। सिनेमा के कारण हमारे कलाकार प्रसिद्धि पाते हैं। लेकिन बीते कुछ समय से बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है, जो कि बेहद दुःखद है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :