सीएम योगी के इस फैसले से जगमग हुई 896 हेड कांस्टेबल की दिवाली

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ(Yogi adityanath) ने दिवाली से पहले यूपी पुलिस के मुख्य आरक्षियों को जबरदस्त तोहफा दिया है.

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ(Yogi adityanath) ने दिवाली से पहले यूपी पुलिस के मुख्य आरक्षियों को जबरदस्त तोहफा दिया है. सीएम योगी ने 896 हेड कांस्टेबल के डिमोशन के आदेश को रद्द करते हुए प्रमोशन देने के निर्देश दिए हैं. पिछले दिनों पुलिस मुख्‍यालय ने इन हेड कांस्‍टेबलों को मूल काडर पीएसी में वापस भेज दिया था। जिसके बाद से पुलिसकर्मी काफी परेशान थे. फिलहाल सीएम योगी के इस फैसले से उन पुलिसकर्मियों की दिवाली और भी जगमग हो गई है.

सीएम योगी(Yogi adityanath) ने कहा कि पुलिस और पीएसी के कर्मचारियों के मनोबल पर किसी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए। सीएम के आदेश पर यूपी के गृह विभाग ने डिमोशन का आदेश वापस लेने का निर्देश जारी कर दिया है। अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इसकी जानकारी दी।

ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़ : जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट का लाइव वीडियो हुआ वायरल

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने पुलिस और पीएसी के शौर्य और सेवाभाव की सराहना की है। गृह विभाग से जारी आदेश में कहा गया है कि ऐसे कर्मचारी जो उस समय निर्धारित व्‍यवस्‍था के तहत 29 नवम्‍बर 2004 तक पीएसी से नागरिक पुलिस में भेजे गए थे, वे नागरिक पुलिस में खाली पदों के सापेक्ष संविलीन माने जाएंगे।

सीएम योगी के निर्देश पर पुलिस मुख्‍यालय द्वारा नौ सितम्‍बर को जारी पदानवत आदेश को तत्‍काल प्रभाव से वापस ले लिया गया है। यही नहीं पीएसी के जो कर्मचारी 29 नवम्बर 2004 के बाद सशस्त्र नागरिक पुलिस में गए यदि वे भी निर्धारित मानक पूरे करते हों तो उन्हें भी नागरिक पुलिस में संविलीन किए जाने का आदेश दिया गया है. सीएम आफिस ने ट्वीट कर इस फैसले के बारे में जानकारी दी।

896 हेड कांस्टेबलों का सितम्‍बर में हुआ था डिमोशन

डीजीपी मुख्यालय ने विभिन्न जिलों और इकाइयों में हेड कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत 896 पुलिस कर्मियों को पदावनत करते हुए उनके मूल काडर पीएसी में वापस भेजने का फैसला किया था। इसके अलावा 22 कांस्टेबल भी वापस भेजे गए थे। सभी को पीएसी मुख्यालय लखनऊ में भेजा गया था। यह आदेश जारी होते ही विभाग में हड़कंप मच गया था। कुछ पदावनत पुलिस कर्मी आदेश के विरुद्ध हाईकोर्ट भी गए थे।

 

Related Articles

Back to top button