अगर घर में आ जाएं ये पक्षी तो शुरू हो सकता है आपका बुरा समय

घर के आंगन में सुबह से शाम तक चहकती रहने वाली पक्षी गौरेया बहुत ही खूबसूरत काले और भूरे रंग की होती हैं। जिसे देखकर हम बड़े होते हैं।

घर के आंगन में सुबह से शाम तक चहकती रहने वाली पक्षी गौरेया बहुत ही खूबसूरत काले और भूरे रंग की होती हैं। जिसे देखकर हम बड़े होते हैं। मगर अब इस का मिल पाना बहुत ​मुश्किल हो गया हैं। वही अगर बात कि जाये पौराणिक मान्यताओं की तो गौरेया का जिक्र एक बहुत ही शुभ पक्षी के रूप में होता हैं। लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ पक्षी ऐसे होते हैं जो आपके घर में आ जाने पर आपके परिवार को पूरी तरह से बर्बाद कर सकते हैं।

1. चमकादड़ पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यदि घर में चमकादड़ घुस जाएं तो उस घर में बीमारियां, मौत बर्बादी अपना बसेरा बना लेती है। वहीं अनेक लोगों का मानना है कि घर में चमकादड़ होने से परिवार टूटकर बिखर सकता है। और उस घर में मनहूसियां छा जाती है।

ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़ : जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट का लाइव वीडियो हुआ वायरल

2. कौआ का बार-बार घर में आना या आपके घर में घौंसला बनाना अच्छा नहीं माना जाता है। वहीं सपनों में कौआ का आना भी कई तरह के संकेत दे सकता है। जैसे सपने में कौआ की आवाज सुनाई देना या घर में कौआ बैठा देखना कही से समाचार आने का संकेत है।

3. टिटहरी ऐसी मान्यता है कि टिटहरी जिस दिन पेड़ पर या किसी के घर में अचानक से रहने लगे तो कही से भूकंप आने के संकेत मिलते हैं। क्योंकि टिटहरी हमेशा जमीन पर ही रहती है। और जमीन पर ही अपने अंडे देती है। इनका घर में अचानक बैठना अच्छा संकेत नहीं होता है।

4.उल्लू अगर आपके घर में बार-बार उल्लू चला आता है और बार-बार एक ही दिशा में चिल्लाता रहता है तो ये बहुत ही अशुभ संकेत माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि एक-दो बार घर में उल्लू आने पर घर में खुशियां आती हैं और उल्लू का बार-बार घर में आ जाना बर्बादी का लक्षण है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button