इन ऐप्स का इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान
आज के समय में ऑनलाइन डेटा एक्सपोज होना एक आम बात हो चुकी है।
आज के समय में ऑनलाइन डेटा एक्सपोज होना एक आम बात हो चुकी है। 3somes, गे डैडी बियर (Gay Daddy Bear) और हर्पीस डेटिंग उन 9 ऐप्स में से हैं, जिन्होंने सैकड़ों हजारों उपयोगकर्ताओं का डेटा लीक किया है।इन डेटिंग ऐप्स के जरिए 845 GB का डेटा लीक हुआ है।
ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़ : जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट का लाइव वीडियो हुआ वायरल
वेबसाइट ‘Wired’ के मुताबिक सिक्योरिटी रिसर्चर्स Noam Rotem और Ran Locar उस समय हैरान हो गए जब अमेजन वेब सर्विसेज के ‘बकेट’ में उन्हें कई ऐप से ली हुई तस्वीरें और निजी जानकारियां मिलीं। इसमें 845 GB और 2।5 मिलियन रिकॉर्ड पाया गया। शोधकर्ताओं ने उन ऐप्स का पता लगाया जिनके डेटा लीक हुए हैं। इनमें 3somes, Cougary, Gay Daddy Bear, Xpal, BBW Dating, Casualx, SugarD, Herpes Dating और GHunt शामिल हैं।
दोनों रिसचर्स ने दावा किया है कि इन डेटिंग ऐप्स के जरिए उनके हाथ लगने वाला डेटा बेहद सेंसिटिव और सेक्सुअल कॉन्टेंट वाला है। उनमें डेटिंग प्लेटफॉर्म्स के प्राइवेट चैट्स, उनके स्क्रीनशॉट्स, पेमेंट की रसीद जैसी जानकारिया हैं। रिसचर्स ने चेतावनी देते हुए कहा है कि संभावित हैकर्स चुटकियों में इन सेंसिटिव जानकारियों पर अपना हाथ साफ कर सकते हैं। इन जानकारियों के जरिए यूजर्स की पहचान भी की जा सकती है। हालांकि, रिसचर्स ने इस डेटा को हैक नहीं किया था लेकिन उन्होंने इन डेटा की सुरक्षा पर सवाल जरूर खड़े किए हैं।
रिसचर्स ने पाया कि ये सभी डेटा एक ही सोर्स से आए हैं। इनका इन्फ्रास्ट्रक्चर लगभग एक जैसा था और इनके वेबसाइट का लेआउट भी करीब-करीब एक जैसा ही था। इनमें से कई ऐप्स ने गूगल प्ले स्टोर पर Cheng Du New Tech Zone नाम के डेवलपर द्वारा लिस्टेड हैं।उन्होंने यह भी बताया यह कहना मुमकिन नहीं कि किसी और व्यक्ति के हाथ ये जानकारियां लगी हैं या नहीं।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :