दिवाली और छठ पूजा पर घर जाने वालों के लिए है ये खबर, रेलवे ने लिया बड़ा फैसला
बिहार में नीतीश कुमार भले ही बहार न ला पाए हों लेकिन त्योहारों का सीजन शुरू होते ही रेलवे जरूर बहार लेकर आया है. रेलवे प्रशासन ने त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए करीब एक दर्जन स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है.
बिहार में नीतीश कुमार भले ही बहार न ला पाए हों लेकिन त्योहारों का सीजन शुरू होते ही बिहार जाने वालों के लिए रेलवे जरूर बहार लेकर आया है. रेलवे प्रशासन ने त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए करीब एक दर्जन स्पेशल ट्रेनों(special trains) को चलाने का फैसला किया है. इसके लिए रेलवे ने बाकायदा सूची जारी कर दी है. ये ट्रेनें 10 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच चलेंगी.पूर्व मध्य रेलवे ने दीवाली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए समस्तीपुर रेलमंडल के जयनगर से मनिहारी, पटना से रांची, धनबाद एवं अन्य शहरों के लिए ये ट्रेनें दौड़ेंगी.
इनमें पटना से रांची, धनबाद, बरकाकाना, सिंगरौली और दुर्ग के लिए एक-एक जोड़ी जबकि जयनगर से मनिहारी के लिए एक जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें(special trains) चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों में वेटिंग टिकट पर यात्रा नहीं कर पाएंगे. सभी सीटें आरक्षित श्रेणी के होंगें और यात्रियों को यात्रा करने से पहले आरक्षण काउंटर या मोबाइल ऐप के जरिए पहले ही टिकट बुक करने होंगे.
इन ट्रेनों की होगी शुरुआत…
1. गाड़ी संख्या 03329 धनबाद-पटना पूजा स्पेशल
इस पूजा स्पेशल ट्रेन(special trains) का परिचालन 10 नवंबर से 30 नवंबर तक किया जाएगा. यह ट्रेन पूर्व में नियमित रूप से चलने वाली गाड़ी संख्या 13329 के मार्ग, ठहराव एवं समय-सारणी के अनुसार चलेगी.
2. गाड़ी संख्या 03330 पटना-धनबाद स्पेशल
इस पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 11 नवंबर से 01 दिसंबर तक किया जाएगा. यह ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 13330 के मार्ग, ठहराव एवं समय-सारणी के अनुसार चलेगी. इस पूजा स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 1, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 2, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 4, शयनयान श्रेणी यानी स्लीपर के 9, सेकेंड स्लीपर के 6 कोच लगाए जाएंगे.
3. गाड़ी संख्या 03347 बरकाकाना-पटना पूजा स्पेशल
इस ट्रेन का परिचालन 10 नवंबर से 30 नवंबर तक किया जाएगा. यह ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 13347 के मार्ग, ठहराव एवं समय-सारणी के अनुसार चलेगी.
4. गाड़ी संख्या 03348 पटना-बरकाकाना पूजा स्पेशल
इस पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 11 नवंबर से 01 दिसंबर तक किया जाएगा. यह ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 13348 के मार्ग, ठहराव एवं समय-सारणी के अनुसार चलेगी. इस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 2, शयनयान श्रेणी यानी स्लीपर के 3, सेकेंड स्लीपर के 04 कोच लगाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें : कंगाल होने की कगार पर है दुनिया का सबसे बड़ा ‘अय्याश’
5. गाड़ी संख्या 03349 सिंगरौली-पटना पूजा स्पेशल
इस ट्रेन का परिचालन 10 नवंबर से 30 नवंबर तक किया जाएगा. यह ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 23347 के मार्ग, ठहराव एवं समय-सारणी के अनुसार चलेगी.
6. गाड़ी संख्या 03349/03350 पटना-सिंगरौली पूजा स्पेशल
इस ट्रेन का परिचालन 11 नवंबर से 01 दिसंबर तक किया जाएगा. यह ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 23348 के मार्ग, ठहराव एवं समय-सारणी के अनुसार चलेगी. सिंगरौली-पटना-सिंगरौली पूजा स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 1, शयनयान श्रेणी यानी स्लीपर के 2, सेकेंड स्लीपर के 4 कोच लगाए जाएंगे.
7. गाड़ी संख्या 05284 जयनगर-मनिहारी पूजा स्पेशल
इस ट्रेन का परिचालन 10 नवंबर से 30 नवंबर तक किया जाएगा. यह ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 15284 के मार्ग, ठहराव एवं समय-सारणी के अनुसार चलेगी.
8. गाड़ी संख्या 05283/05284 मनिहारी-जयनगर पूजा स्पेशल
इस ट्रेन का परिचालन 11 नवंबर से 1 दिसंबर तक किया जाएगा. यह ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 15283 के मार्ग, ठहराव एवं समय-सारणी के अनुसार चलेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 4 तथा सेकेंड स्लीपर के 10 कोच लगाए जाएंगे.
9. गाड़ी संख्या 03288 राजेंद्रनगर टर्मिनल-दुर्ग पूजा स्पेशल
इस ट्रेन का परिचालन 10 नवंबर से 30 नवंबर तक किया जाएगा. यह ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 13288 के मार्ग, ठहराव एवं समय-सारणी के अनुसार चलेगी.
10. गाड़ी संख्या 03287/03288 दुर्ग-राजेंद्रनगर टर्मिनल पूजा स्पेशल
इस ट्रेन का परिचालन 12 नवंबर से 02 दिसंबर तक किया जाएगा. यह ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 13287 के मार्ग, ठहराव एवं समय-सारणी के अनुसार चलेगी. इसमें वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 1, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 3. शयनयान श्रेणी यानी स्लीपर के 9, सेकेंड स्लीपर के 07 कोच लगाए जाएंगे.
11. गाड़ी संख्या 02363 पटना-रांची पूजा स्पेशल
इस ट्रेन का परिचालन 10 नवंबर से 30 नवंबर तक किया जाएगा. यह ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 12365 के मार्ग, ठहराव एवं समय-सारणी के अनुसार चलेगी.
12. गाड़ी संख्या 02363/02364 रांची-पटना पूजा स्पेशल
इस ट्रेन का परिचालन 10 नवंबर से 30 नवंबर तक किया जाएगा. यह ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 12366 के मार्ग, ठहराव एवं समय-सारणी के अनुसार चलेगी. इसमें एसी चेयर कार के 03, चेयर कार के 16 कोच लगाए जाएंगे.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :