गोरखपुर – परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन ने मानव श्रृंखला बनाकर जताया विरोध
अपनी वेतन विसंगति की मांगों को लेकर आज परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन गोरखपुर के जिला अध्यक्ष रणजय सिंह की अगुवाई में आज सैकड़ों अनुदेशक महानगर के शास्त्री चौक पर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया।
अपनी वेतन विसंगति की मांगों को लेकर आज परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन गोरखपुर के जिला अध्यक्ष रणजय सिंह की अगुवाई में आज सैकड़ों अनुदेशक महानगर के शास्त्री चौक पर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस मौके पर अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारत सरकार द्वारा पी०ए०बी० 2017 की बैठक में 25 मई 2017 को अनुदेशकों के मानदेय को ₹8470 से बढ़ाकर ₹17000 कर दिया गया था लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके मानदेय को ₹8470 से और घटाकर ₹7000 कर दिया और 9 महीने के बढ़े हुए 1470 रूपये की रिकवरी भी कर ली गई।
कोर्ट के आदेश की अवमानना की गई
हाईकोर्ट द्वारा दिनांक 03/07/ 2019 को उत्तर प्रदेश सरकार को 9% ब्याज के साथ ₹17000 भुगतान करने का आदेश दिया गया। बावजूद उसके अभी तक भुगतान नहीं किया गया और कोर्ट के आदेश की अवमानना की गई।
हरदोई – एआरटीओ दफ्तर के कर्मचारियों का कारनामा, कारगुजारियाँ छिपाने के लिए तालाब में फेंकी गई सरकारी फाइलें
मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश और राज्य परियोजना अधिकारी उत्तर प्रदेश को नोटिस भी जारी किया गया था कि 9% की ब्याज की दर से ₹17000 भुगतान किया जाए नहीं तो स्वयं कोर्ट में उपस्थित होकर जवाब दे। लेकिन सरकार ने अभी तक इस पर कोई भी विचार नहीं किया।
महिला और पुरुष अनुदेशक सैकड़ों की संख्या में शामिल रहे
पूरे उत्तर प्रदेश में लगभग 30000 अनुदेशक जुलाई 2013 से कार्य कर रहे हैं और हम विद्यालय में हिंदी इंग्लिश गणित के साथ अन्य विषयो को भी बच्चों को पढ़ाते हैं लेकिन फिर भी हम लोगों के साथ इस तरह का सौतेला व्यवहार किया जा रहा है इस मानव श्रृंखला में महिला और पुरुष अनुदेशक सैकड़ों की संख्या में शामिल रहे। जिला अध्यक्ष ने कहा कि अगर हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जाता है। हम आगे रणनीति बनाकर अपने विरोध प्रदर्शन को और भी उग्र करेंगे।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :