दिवाली और धनतेरस से पहले पड़ रहे दो और महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार….
दिवाली से पहले दो और व्रत-त्यौहार पड़ने वाले हैं। पहला 8 नवंबर और दूसरा 11 नवंबर को है।
दिवाली से पहले दो और व्रत-त्यौहार पड़ने वाले हैं। पहला 8 नवंबर और दूसरा 11 नवंबर को है। आपको बता दें कि दीपावली 14 नवंबर को मनायी जायेगी उससे पहले 8 नवंबर को अहोई अष्टमी पूजा व 11 नवंबर को रमा एकादशी मनायी जाएगी।
अहोई अष्टमी के दिन माताएं अपने पुत्रों की भलाई के लिए पूजा-अर्चना करती हैं। इस दिन उषाकाल से गोधूलि बेला अर्थात भोर से सांझ तक माताएं उपवास रखती हैं। करवा चौथ व्रत की तरह ही इस दिन भी माताएं जल तक ग्रहण नहीं करती और सांझ के दौरान तारों को देखने के बाद व्रत तोड़ने की परंपरा है। वहीं कुछ महिलाएं चंद्रमा के दर्शन के बाद व्रत तोड़ती हैं। आमतौर पर यह पर्व दिवाली से 8 दिन पूर्व मनाया जाता है।
ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़ : जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट का लाइव वीडियो हुआ वायरल
रमा एकादशी
एकादशी का व्रत का सभी व्रतों में श्रेष्ठ माना गया है। पंचांग के अनुसार कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी को रमा एकादशी कहा जाता है।रमा एकादशी एक प्रकार की लक्ष्मी पूजा ही है। जो धन वर्षा और शुभ लाभ के लिए की जाती है। इस दिन लक्ष्मी जी के साथ विष्णु भगवान की पूजा करने की परंपरा है। दरअसल, भगवान विष्णु की पत्नी महालक्ष्मी जी का नाम रमा भी है यही कारण है कि इस एकादशी को रमा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन स्नान के बाद भगवान विष्णु और महालक्ष्मी को फल, फूल, अगरबत्ती, धूप से पूजना चाहिए साथ ही साथ उन्हें भोग लगाकर तुलसी पत्ता जरूर चढ़ाना चाहिए। वहीं, व्रत कथा भी पढ़ना चाहिए उसके अलावा घर पर इस दिन सुंदरकांड, भजन, गीता पाठ आदि भी पढ़ने से भी धन-वैभव की प्राप्ति होती है।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :