व्हाट्सएप का ये नया फीचर आपको देगा दिमाग की शांति, इसी महीने हो रहा बदलाव 

व्हाट्सएप अपने यूजरों के लिए एक नई सुविधा देने जा रहा है। ये सुविधा आपके काम की हो सकती है या फिर आपको दिक्कत में भी डाल सकती है।

व्हाट्सएप अपने यूजरों के लिए एक नई सुविधा देने जा रहा है। ये सुविधा आपके काम की हो सकती है या फिर आपको दिक्कत में भी डाल सकती है। व्हाट्सएप अपने ऐप में जल्द ही एक नया फीचर जोड़ने जा रहा है। उम्मीद है कि यह नया फीचर नवंबर के आखिरी तक यूजर को दिखने लगेगा। इसको ऑन करने के बाद आपकी सात दिन पुरानी चैटिंग या संदेश अपने आप डिलीट हो जाएंगे। यानी आपके व्हाट्सएप में पड़े सात दिन पुराने मैसेज स्वतः ही हट जाएंगे। लेकिन ये तब होगा जब आप व्हाट्सएप द्वारा दिए जा रहे नए विकल्प को इनेबल करेंगे।

 

स्वतः डिलीट हो जाएंगे मैसेज

जनाकारी के अनुसार, व्हाट्सएप अपने ऐप में “डिसैपियरिंग मैसेज” का विकल्प जोड़ने जा रहा है। दुनिया भर में दो अरब से अधिक यूजर वाले इस एप्लीकेशन का कहना है कि इजर को इस नई सेटिंग से चैट को प्राइवेट रखने में मदद मिलेगी। कंपनी का कहना है कि इस सेटिंग को इनेबल करने के बाद भी कोई व्यक्ति पुरानी फ़ोटो, वीडियो या मैसेज रखना चाहता है तो वह पहले ही इसका स्क्रीन शॉट लेकर रख सकता है या फॉरवर्ड कर सकता है।

देगा दिमाग को शांति

कंपनी ने एक ब्लॉग के माध्यम से कहा कि सात दिन में मैसेज एक्सपायर होने का विकल्प मिलने से “दिमाग की शांति मिलेगी कि आपकी कोई बातचीत परमानेंट नहीं है। साथ ही आप प्रैक्टिकल भी रहेंगे ताकि आप ये भूल न जाएं कि आप किस बारे में चैट कर रहे थे”। आपको बताते चलें कि फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने अप्रैल 2019 में यूजर्स को अधिक गोपनीयता प्रदान करने के लिए सोशल नेटवर्क में कई बदलाव करने का वादा किया था।

किया था वादा

कंपनी अपने मैसेंजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर को साथ जोड़ने की कोशिश कर रही है, ताकि इनमें से किसी एक प्लेटफॉर्म से दूसरे पर सामाग्री साझा की जा सके। यानी आप अपने व्हाट्सएप से किसी को उसके फेसबुक या इंस्टाग्राम पर भी मैसेज कर पाएंगे।

Related Articles

Back to top button