अरंडी के तेल में ये चीज़ मिलाकर लगाएं व पाएं जिद्दी स्ट्रेच मार्क्स के निशानों से छुटकारा, जरुर देखें
शरीर में कुछ बदलाव के कारण या फिर अचानक से वजन बढ़ जाने के कारण स्ट्रेच मार्क्स दिखने लगते हैं। स्किन में धारीदार दिखने वाली ये लाइंस देखने में बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती हैं। शरीर में एक बार स्ट्रेच मार्क्स दिखें तो उसे जड़ से खत्म करना मुश्किल काम होता है। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें इन निशानों से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
ये आदमी और औरत में समान रूप से पाएं जाते हैं। खासतौर पर प्रेग्नेंसी के समय या एज बढ़ने के साथ ये दिखने लगते हैं। रेड और वाइट स्ट्रेच मार्क्स के बीच अंतर समझना जरूरी है। आपको इस तरह की समस्या है तो अपने डर्मेटोलॉजिस्ट से जरूर संपर्क करें।
अगर आप भी स्ट्रेच मार्क्स से परेशान है तो अरंडी का तेल लगाकर इन निशानों से छुटकारा पा सकती है अरंडी के तेल में राइसिनोलिक एसिड मौजूद होता है जो एक फैटी एसिड है इस एसिड से स्किन की साफ सफाई होती है स्किन हेल्दी बनती है इसके इस्तेमाल से कोलेजन का उत्पादन होता है जिससे स्किन पर मौजूद स्ट्रेस मार्क्स धीरे -धुरे कम होने लगते है
अरंडी के तेल के साथ एलोवेरा जेल को मिलाकर लगाने से स्ट्रेच मार्क्स से छुटकारा पा सकती है अरंडी के तेल के और एक चम्मच एलोवेरा जेल ले उसे गुनगुना गर्म कर लें इस पेस्ट को रात को स्ट्रेच मार्क्स पर लगएं आपको इन जिद्दी निशानों से छुटकारा मिलेगा
अरंडी के तेल में चीनी मिलाकर आप इन निशानों पर लगाएं इसे बनाने के लिए अरंडी का तेल लें उसमे आधा चम्मच चीनी डालें और आधे घंटे तक लगा रहने दे फिर गुनगुने पानी से वॉश करे लें ये स्किन के मैल को साफ करेगा और डेड सेल्स को हटाएगा
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :