सीएम नीतीश कुमार ने राजनीति से की सन्यास की घोषणा, सभी रह गए दंग 

राज्य में दो चरणों के मतदान पूर्ण हो चुके हैं। जिसके बाद अब तीसरे यानी अंतिम चरण की वोटिंग के लिए पार्टियां अपनी अपनी ताकत झोंकने में लगी है।

बिहार चुनाव। राज्य में दो चरणों के मतदान पूर्ण हो चुके हैं। जिसके बाद अब तीसरे यानी अंतिम चरण की वोटिंग के लिए पार्टियां अपनी अपनी ताकत झोंकने में लगी है। खुद को साबित करने के लिए एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का दौर भी जारी है। बता दें 7 नवंबर को अंतिम चरण का मतदान होना है। जबकि मतों की गणना 10 नवंबर को होनी है। इससे पहले सीएम नीतीश कुमार एवं महागठबंधन के उम्मीदवार तेजस्वी यादव सहित नेताओं ने जन सभाओं को संबोधित किया।

 

बोले मेरा अंतिम चुनाव

इसी क्रम में बिहार के पूर्णिया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि, ‘ये मेरा आखिरी चुनाव है, अंत भला तो सब भला’। उन्होंने आगे कहा कि, अब अंतिम चरण का मतदान होना है और ये मेरा अंतिम चुनाव है। ‘अंत भला तो सब भला, अब आप बताइए कि वोट देंगे कि नहीं’। नीतीश के इस ऐलान से सभी लोग दंग रह गए।

महिलाओं को दिया गया आरक्षण

जनसभा को आगे संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘उनकी सरकार में अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा में लाने का काम किया गया। हर जाति वर्ग के लिए काम किया गया। महिलाओं के लिए विशेष तौर पर काम किए गए। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में नगर निकाय और पंचायती राज संस्थानों में महिलाओं को पचास फीसद आरक्षण दिया गया।

तैयार की नई औद्योगिक नीति

आमजन को संबोधित करते हुए उन्होंने बिना नाम लिए ही विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिन्हें 15 साल राज करने का मौका मिला, उन्होंने महिलाओं के लिए कुछ नही किया। लेकिन बिहार में NDA की सरकार बनने के बाद महिलाओं के लिए कई विकास कार्य किए गए। रोजगार के लिए युवाओं को राज्य से बाहर जाने से रोकने के लिए उनकी सरकार ने नई औद्योगिक नीति तैयार की है। आने वाले दिनों में इसके परिणाम सामने होंगे। 

Related Articles

Back to top button