यूपी में बढ़ी कोरोना की दहशत, सभी DM और SP को जिला और राज्य सीमाओं पर सतर्क रहने का आदेश

यूपी में बढ़ी कोरोना की दहशत दिल्ली में निजामुद्दीन के Tablighi Jamaat मरकज के जलसे में शामिल हुए यूपी के 157 लोगों की 18 जिलों में तलाश शुरू हो गई. ACS अवनीश कुमार अवस्थी ने सभी DM और SP को जिला और राज्य दोनों सीमाओं पर सतर्क रहने का आदेश दिया.

बरेली में संक्रमित युवक के परिवार के 5 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि, लखनऊ से आई रिपोर्ट में पत्नी, माता-पिता, भाई-बहन पाए गए पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में मची खलबली. पुलिस प्रशासन को दी गयी सूचना, रविवार को युवक में पाया गया था, संक्रमण, नोएडा की एक अग्निशमन उपकरण बनाने वाली कंपनी में करता है काम, वहीं से संक्रमित हुआ था युवक।

नोयडा में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए नरेंद्र भूषण मुख्य कार्यपालक ग्रेटर नोएडा को अतिरिक्त प्रभार का कार्यभार सौंपा गया.

सूत्रानुसार-निज़ामुद्दीन जमात में शामिल होने वाले उत्तर प्रदेश के कुल 157 लोग चिन्हित. रिपोर्ट सम्बंधित जिलाधिकारी/जिला पुलिस को भेज दी गई है. प्रशासन उन्हें अपने कब्जे में लेने की कवायद शुरू कर चुका है. लखनऊ से 18 लोग शामिल हुए थे.

Related Articles

Back to top button