शर्मनाक : जांच के लिए पहुंची डॉक्टरों की टीम पर लोगों ने थूक कर संक्रमित करने का प्रयास किया

The UP Khabar

coronavirus-infected-people कोरोना वायरस इस समय पूरे विश्व मे महामारी का रूप ले चुका है। इस virus ने भारत मे भी तबाही मचा रखी है। पूरे देश के डॉक्टर दिन रात इलाज करने में लगे हुए है। वही मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के सबसे ज्यादा संक्रमित रानीपुरा के लोगों की शर्मनाक हरकत सामने आई है। यहाँ पर पहुची डॉक्टरों की टीम पर यहाँ के लोगों ने उनके उपर थूक कर संक्रमित करने का प्रयास किया।
इसके बाद टीम ने पुलिस की मदद मांगी। आपको बता दे इंदौर शहर में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले इसी इलाके मे सामने आये है उसके बावज़ूद यहाँ के लोग सहयोग करने के शर्म नाक हरकत कर रहे है। इंदौर मे कोरोना मरीजो की संख्या 24 हो गयी है इंदौर मे एक और उज्जैन मे एक कोरोना पीड़ित की मौत हो चुकी है।

coronavirus-infected-people

इंदौर मे कोरोना पीड़ित मिलने के बाद रानीपुरा, निपनिया, खातीवाला, टैंक, चंदन नगर और खजराना के तीन किलोमीटर के एरिया को पुलिस ने पूरी तरह सील कर दिया। इन इलाको संक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रशासन बहुत  सख्त है। यहाँ रहने वाले लोगो की स्कैनिंग के साथ दवाइयों का छिड़ काव कर रही है।
जब रविवार को टीम  स्कैनिंग के लिए रानीपुरा पहुची तो लोगों ने उनके साथ बद सलुकी की और गाली गलौज करने लगे।  जो की यह बिल्कुल गलत है क्योकि इस समय डॉक्टर अपनी जान की परवाह ना करते इलाज कर रहे है। ऐसी हरकत ने पूरे इंसानियत को शर्म सार कर दिया।

रिपोर्ट –  अमित श्रीवास्तव

Related Articles

Back to top button