ऐसे घर पर बनाए आइशैडो से हर रंग की नेलपॉलिश और अपने हाथों को बनाएं सुन्दर

आप हर रंग की नेलपॉलिश तो खरीद नहीं सकती हैं. लेकिन आज एक सरल उपाय हम आपको बताने जा रहे हैं. जिसमें आप आइशैडो का प्रयोग करके घर पर नेलपॉलिश बनाकर नाखूनों को सजा सकती हैं, तो ये डीआईवाई जरूर आजमाएं. इसे आप अपने कम प्रयोग होने वाले आइशैडो की मदद से मनचाहा नेलपेंट बना सकती हैं.

आवश्यक सामग्री

ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश
4 ग्राम आइशैडो
चिकना पेपर
टूथपिक

बनाए का उपाय :ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश की बोतल से एक चौथाई नेल पॉलिश फेंक दें.आइशैडो को स्पैचुला की मदद से अच्छी तरह बारीक पीस लें.पेपर से कोन जैसी कीप का आकार बनाएं.ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश की बोतल पर इस पेपर कोन को रखें  उसमें पीसा हुआ आइशैडो बोतल में डालें.टूथपिक की मदद से कोन पर चिपके आइशैडो को बोतल में गिराएं.बोतल को बंद करके तब तक मिलाएं, जब तक ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश में शैडो घुल न जाए.आप इस ढंग से अपनी पसंद का कोई भी नेलकलर बना सकती हैं.

इस ढंग को अपनाकर आप अपनी मनचाही कलर की नेल पेंट जो आपकी ड्रेस से मैचिंग हो बना सकते है  इसे बनाने में समय भी कार्य लगेगा बस ध्यान रखे की ऑय शैडो अगर पाउडर फॉर्म में होगा तो इसे बनाए में आपको ज्यादा सरलता होगा या फिर आप शैडो को खुद भी पाउडर बना सकती हैतो देर किस बातकी है इसे टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया करे  अपनी पार्टी में रॉक करे

Related Articles

Back to top button