भारत और नेपाल के सेना प्रमुखों के बीच शुरू हुई द्विपक्षीय वार्ता
भारतीय सेना के प्रमुख जनल मनोज मुकुंद नरवणे तीन दिवसीय नेपाल दौरे पर हैं। अपने तीन दिवसीय दौरे पर वह राजधानी काठमांडू पहुंच चुके हैं।
भारतीय सेना के प्रमुख जनल मनोज मुकुंद नरवणे तीन दिवसीय नेपाल दौरे पर हैं। अपने तीन दिवसीय दौरे पर वह राजधानी काठमांडू पहुंच चुके हैं। मिली जानकारी के मुताबिक नेपाल सेना मुख्यालय में भारत और नेपाल के सेना प्रमुखों, जनरल मनोज मुकुंद नरवणे और जनरल पूर्ण चंद्र थापा के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू हो चुकी है।
आपको बता दे कि, इससे पहले मुकुंद नरवाने ने नेपाल सेना के दो फील्ड अस्पतालों के लिए चिकित्सा उपकरण भी पेश किए है। इन उपकरणों में एक्स-रे मशीन, आईसीयू वेंटिलेटर, वीडियो एंडोस्कोपी यूनिट, एनेस्थीसिया मशीन और एम्बुलेंस शामिल हैं।
ये भी पढ़े-पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर अमित शाह
कहा जा रहा है कि, जनरल पूर्ण चंद्र थापा के निमंत्रण पर जनरल मनोज मुकुंद नरवणे नेपाल पहुंचे है। नेपाल पहुंच कर जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने काठमांडू घाटी में सांस्कृतिक स्थलों का दौरा भी किया।
जनरल नरवणे को आज नेपाल सेना के जनरल पद की मानद रैंक से सम्मानित किया जाएगा। दोनों देशों के बीच वर्ष 1950 से एक-दूसरे के आर्मी चीफ को सेना प्रमुख की मानद उपाधि देने की परंपरा रही है। इस उपाधि से सम्मानित होने वाले जनरल नरवणे भारत के 18वें सेना प्रमुख होंगे।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :