मथुरा : अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग, महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

जनपद के दूरदराज गांवों से एकत्रित हुए गोवर्धन चौराहे पर युवा लोगों ने अर्नब गोस्वामी का समर्थन करते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी, जो केस 2018 में बंद हो चुका था उसको भी ओपन कर उनके ऊपर जो कार्रवाई की गई है।

जनपद के दूरदराज गांवों से एकत्रित हुए गोवर्धन चौराहे पर युवा लोगों ने अर्नब गोस्वामी का समर्थन करते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी, जो केस 2018 में बंद हो चुका था उसको भी ओपन कर उनके ऊपर जो कार्रवाई की गई है। हम लोग इसकी निंदा करते हैं और यह महाराष्ट्र सरकार ने भी सही नहीं किया। अगर एक पत्रकार की आवाज को दबाया जाएगा तो आम जनता के साथ महाराज सरकार और उनकी पुलिस का आम जनता के लिए रवैया होगा।

ये भी पढ़े-कर्नाटक: भाजपा नेता की हत्या मामले में सीबीआई ने कांग्रेस के इस बड़े पूर्व मंत्री को किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि अर्नब गोस्वामी को महाराष्ट्र सरकार रिहा करें और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करें। अन्यथा हम लोग और उग्र आंदोलन करेंगे, महाराष्ट्र सरकार और वहां की पुलिस ड्रग्स मामले में फंसे बॉलीवुड लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और पालघर में हुई साधुओं की निर्मम हत्या में भी अभी तक कुछ नहीं किया है, परंतु सच्चाई की आवाज उठाने वाले हिंदुत्व की लड़ाई लड़ने वाले आर ‘रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी के खिलाफ एक साजिश के तहत केस को री ओपन कर कार्रवाई की गई है, जिसका हम लोग विरोध कर रहे हैं, बिना परमिशन के प्रदर्शन करने पर शहर कोतवाली की चौकी कृष्णा नगर ने 3 लोगों को हिरासत में ले लिया था उसके बाद थोड़ी ही देर में उन लोगों को छोड़ दिया गया।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button