सस्पेंड किये जा सकते हैं नोएडा डीएम बीएन सिंह, सीएम ऑफिस में तैनात अफ़सर को मिल सकती है तैनाती
गौतमबुद्धनगर : नोएडा डीएम बी एन सिंह की शासन से छुट्टी हुई मंजूर। मुख्यमंत्री की फटकार के बाद मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर मांगी थी 3 महीने की छुट्टी। सीएम की सहमति के बाद शाम तक हो सकती है नए डीएम की तैनाती, तैनाती को लेकर कुछ नामो पर विचार जारी, नए डीएम की तैनाती की कवायद लखनऊ में शरू।
8 बजे तक नोयडा में नए डीएम की होंगी तैनाती, सीएम ऑफिस में तैनात अफ़सर को मिल सकती हैं तैनाती। नोएडा में होगी नए जिलाधिकारी की तैनाती, मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीएम नोएडा बीएन सिंह पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई, किए जा सकते हैं निलंबित।
आज ही मीटिंग के दौरान सीएम ने लगाई थी फटकार, जिसके बाद मुख्य सचिव को डीएम नोएडा ने लिखा है पत्र। पत्र में खुद को हटाने और नए डीएम की तैनाती की गई है बात, कार्यवाही थोड़ी देर में 8 बजे तक नोयडा में नए डीएम की होंगी तैनाती, सीएम ऑफिस में तैनात अफ़सर को मिल सकती हैं तैनाती
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :