उत्तर प्रदेश में मकान मालिकों द्वारा एक महीने का किराया नहीं लिया जाएगा-अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी

 health of the country लखनऊ : अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी का बयान-देश के स्वास्थ्य के लिए मुख्यमंत्री आज नॉएडा गए हैं, कल ग़ाज़ियाबाद व मेरठ जाएँगे. उत्तर प्रदेश में मकान मालिकों द्वारा एक महीने का किराया नहीं लिया जाएगा.

  • मुख्यमंत्री जी ने 18 प्रदेशों के मुख्यमंत्री से बात की और सभी मुख्यमंत्रियों से अपील करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के नागरिकों की व्यवस्था करें, उनको कोई दिक़्क़त ना हो
  • सामान के मूवमेंट पर कोई रोक-टोक नहीं होगी.
  • एक हज़ार नब्बे कम्यूनिटी किचन शुरू हो गए.
  • प्रदेश के Quarantine सूची माँगी गयी है,रात तक उपलब्ध होगी.
  • जो जहां है, वो वहीं रोका जाये.
  • PM के पैकेज पर भी CM ने समीक्षा की है.

बरेली की घटना पर बोले ACS – health of the country

  • इंटरनेशनल नॉर्म्स हैं, आंख बंद करके, सैनिटाइजर से नहला सकते हैं
  • नोडल अफसरों से CM ने विधिवत बात की है
  • 18 CMs को CM योगी ने पत्र भेजा है, निवेदन किया है कि,UP वालों का सहयोग करें
  • कल CM आगरा,मेरठ, गाजियाबाद जायेंगे
  • कोई भी एम्प्लोयर पेंडिंग सेलरी न रोके
  • नियम तोड़ने वालों से 2 करोड़ से ज़्यादा चालान शुल्क वसूला जा चुका है.
  • 66 DMs को हज़ारों मीट्रिक टन गेहूं जारी किया गया है.
  • 29 लाख लीटर से ज्यादा का दूध खरीदा गया है.
  • CM के आदेश पर 1000 से ज्यादा कम्युनिटी किचेन स्थापित हो गए हैं.
  • केरल में गोरखपुर के मजदूरों को भोजन दिलाया जा रहा है.
  • ट्रकों और कंटेनरों में छिपकर जाने वालों पर कार्यवाही होगी.

Related Articles

Back to top button