लखनऊ : यूपी को-ऑपरेटिव बैंक भर्ती घोटाले में तीन वरिष्ठ अधिकारी निलंबित
यूपी को ऑपरेटिव बैंक भर्ती घोटाले में बैंक प्रबंधन ने तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित अधिकारियों में दो उप महाप्रबंधक तथा एक सहायक महाप्रबंधक शामिल हैं।
लखनऊ। यूपी को ऑपरेटिव बैंक भर्ती घोटाले में बैंक प्रबंधन ने तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित अधिकारियों में दो उप महाप्रबंधक तथा एक सहायक महाप्रबंधक शामिल हैं। बैंक के प्रबंध निदेशक भूपेंद्र कुमार ने इन्हें निलंबन आदेश जारी किया है।
अपर मुख्य सचिव सहकारिता एमवीएस रामीरेड्डी ने बताया कि उप महाप्रबंधक दिलीप कुमार तथा शैलेश यादव तथा सहायक महाप्रबंधक सिद्धार्थ को निलंबित किया गया है।
ये भी पढ़ें – दिल्ली -केंद्र सरकार ने इन आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति में किया बदलाव
अपर मुख्य सचिव ने बताया है कि इस मामले में अभी और कई अधिकारियों व कर्मचारयों के खिलाफ कार्यवाही हो सकती है। शासन ने बैंक में सहायक प्रबंधकों की भर्ती प्रक्रिया के दौरान नियम विरूद्ध अहर्ता बदले जाने के दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए थे।
ऑपरेटिव बैंक स्टाफ सर्विस रूल्स के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही भी प्रारंभ
जिसके बाद बैंक के प्रबंध निदेशक ने निलंबन आदेश जारी किया है। निलंबित किए गए अधिकारियों के खिलाफ उ.प्र. को ऑपरेटिव बैंक स्टाफ सर्विस रूल्स के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही भी प्रारंभ की गई है।
इन अधिकारियों को मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। इस मामले की जांच महाप्रबंधक स्तर के अधिकारी को दी गई है। 15 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट तलब की गई है। विदित हो कि इस मामले में बैंक के तत्कालिन प्रबंध निदेशक रहे दो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई पहले ही हो चुकी है। एसआईटी जांच के आधार पर इन दोनों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा चुकी है।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :