Karwa Chauth 2020: ड्रेस के हिसाब से सेलेक्ट करें अपना लुक, दिखेंगी सबसे
कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है। यह व्रत सभी महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं। करवा चौथ के दिन महिलाएं पूरा दिन निर्जला व्रत रखती है।
कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है। यह व्रत सभी महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं। करवा चौथ के दिन महिलाएं पूरा दिन निर्जला व्रत रखती है। इस दिन महिलाएं पूरा सोलह श्रृंगार कर के पूजा करती है। महिलाओं को सजना सवरना बेहद पंसद होता है, वो इस दिन का बेसबरी से इंतजार करती है। हर महिला चाहती है कि वो करवा चौथ के दिन सबसे सुंदर और अलग दिखें। पर कई बार महिलाएं कंफ्यूज हो जाती है कि वो कौन सा लूक ट्राई करें जो उनके ऊपर अच्छा लगें और जिससे उनके पति के नजरे उन पर से न हटे। तो आइए जानते है कुछ ऐसे ही स्टाइलिश लुक्स के बारे में जिसे आप बहुत आराम से कैरी कर सकती है।
1. ट्रेडिशनल लुक
ट्रेडिशनल लुक ट्राई करने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ कर मॉयस्चराइजर लगाएं। मॉयस्चराइजर लगाने के बाद प्राइमर अप्लाई करें ।जिसके बाद अपने फेस पर फाउंडेशन अप्लाई करें। फाउंडेशन अप्लाई करने के बाद गालों पर कॉन्टूर पाउडर का एक स्ट्रोक लगाएं।
आई मेकअप
आई मेकअप के लिए सबसे पहले आईलैशेज पर टिंटेड रेड और ब्राउन शैडो अप्लाई कर ब्लेंड करें। जिसके बाद क्रीज लाइन पर ब्लैक आईशैडो लगाएं।ब्लैक आईशैडो लगाने के बाद लिक्विड आईलाइनर से इसे शेप दें।
लिप शेड
लिप शेड के लिए ब्राइट पिंक कलर से होठों को सील करें। होंठों पर ग्लॉस का टच देकर उसे कंप्लीट करें।
2. नेचुरल लुक
करवा चौथ के दिन अगर आप हैवी ड्रेस या साड़ी कैरी कर रहे है तो लाइट और वॉटरप्रूफ मेकअप करें। अपनी स्किन से मैच करता हुआ फाउंडेशन लगाएं। जिसके बाद चीक्स पर गहरे रंग के आईशैडो से कंटूरिंग करें।अब ब्लशर में पिंक शेड लेकर चेहरे पर ब्लेंड करें।
ये भी पढ़े-इस हफ्ते नेपाल के दौरे पर जाएंगे सेनाप्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे
3. बोल्ड लुक
बोल्ड लुक ट्राई करने के लिए सबसे पहले अपना चेहरा धोये। चेहरा धोने के बाद मॉयस्चाइजर और प्राइमर लगाएं। इसके बाद चीक्स पर गोल्डन और डार्क ब्राउन शेड्स से कंटूरिंग कर लुक को कंप्लीट करें।
आई मेकअप
स्मोकी आईज के लिए आईब्रोज़ के नीचे गोल्डन आईशैडो यूज करें और वहीं पलकों पर डार्क ब्राउन शैडो लगाएं। आई मेकअप को और अच्छा करने के लिए लैशेज पर मस्कारा कोट्स अप्लाई करें।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :