जब घोड़े पर सवार होकर अपनी बीमार पत्नी के लिए दवा लेने निकले 70 साल के दस्तगीर पठान

The UP Khabar 

Dastgir Pathan : देश मे इस समय कोरोना महामारी के चलते  भारत सरकार ने 21 दिनों का lockdown लगा दिया। जिसकी वजह से चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ है। न ही कही आने जाने के साधन के लिए कोई साधन मिल रहे है। अगर कोई काम हो तो पैदल ही चलकर जाना पड़ रहा है। इस समय सिर्फ हॉस्पिटल मेडिकल स्टोर, सब्जी मंडी और राशन की दुकाने खुली है। वही दूसरी तरफ सोलापुर जिले के दर्शनाल गाँव मे रहने वाले दस्तगीर पठान जो किया उसको सुनकर आप हैरान रह जायेंगे।

Dastgir Pathan :-

दर्शनाल गांव मे रहने वाले  70 साल के दस्तगीर पठान को अपनी पत्नी के लिए दवा लानी। जो उनको डॉक्टर ने लिखी थी।  लेकिन वह दवा आस पास क्षेत्रों मे नही मिल रही थी। दस्तगीर की पत्नी को ब्लड प्रेशर की दिक्कत है जिसकी दवाई लेना  बहुत जरूरी थी। इसके बाद दस्तगीर ने शहर जाने का फैसला लिया लेकिन शहर जाने कोई वाहन नही मिल रहे थे क्योंकि lockdown के कारण कोई अपने घर से नही निकल रहा है।
फिर दस्तगीर ने अपना घोड़ा निकाला और उस पर सवार होकर शहर गए और दवा लेकर आये। उनके घर से शहर की 70 किलोमीटर है  दस्तगीर सुबह 8 बजे घोड़े पर सवार होकर निकले और 10 बजे शहर  पहुँचे । इस  दौरान कई जगह पुलिस ने रोका और बाहर निकलने का कारण पूछा। दस्तगीर पठान ने अपनी समस्या बताई इसके पुलिस ने पानी पिलाया और शहर जाने दिया।

रिपोर्ट :- अमित श्रीवास्तव 

Related Articles

Back to top button