मुज़फ्फरनगर : लूट, हत्या और चोरी के 47 खुलासे करने वाली यूपी पुलिस की एडिशनल एसपी मादा श्वान का निधन

यूपी के  मुज़फ्फरनगर में  यूपी पुलिस की एडिशनल एसपी मादा श्वान टिंकी का बीमारी से निधन हो गया है। मादा श्वान टिंकी ने जिला मुजफ्फरनगर में लूट, हत्या और चोरी के 47 खुलासे किए थे। 

यूपी के  मुज़फ्फरनगर में  यूपी पुलिस की एडिशनल एसपी मादा श्वान टिंकी का बीमारी से निधन हो गया है। मादा श्वान टिंकी ने
जिला मुजफ्फरनगर में लूट, हत्या और चोरी के 47 खुलासे किए थे। 

मादा श्वान टिंकी को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।  टिंकी ने 2013 में भर्ती के बाद मध्यप्रदेश में BSF से प्रशिक्षण लिया था। आपको बता दें कि आजादी के बाद देश के बड़े हिस्से में जब लोग कुत्ते पालना भी नहीं जानते थे।

खोजी कुत्तों को पालने की परंपरा को बढ़ावा दिया

उस दौर में हिमाचल में पहला खोजी कुत्तों का दस्ता तैयार हो गया था। आयरलैंड से उस समय लाखों रुपये खर्च कर लाए गए हीरो नाम के विदेशी नस्ल के कुत्ते ने अपनी उपयोगिता साबित कर देश में खोजी कुत्तों को पालने की परंपरा को बढ़ावा दिया।

आज देश की सुरक्षा में ये खोजी कुत्तों के दस्ते महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। हिमाचल में सात दशक पहले ही चोरों को पकड़ने से लेकर हत्यारों की पड़ताल तक में इन खोजी कुत्तों की मदद ली जाने लगी थी। यहां 1957 में आयरलैंड से एक जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता लाकर खोजी कुत्तों के दस्ते की परंपरा शुरू हुई थी।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button