PM Modi Bihar Election Rally: देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बोली ये बड़ी बात

बिहार में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो रैलियां हैं। सबसे पहले पीएम मोदी अररिया के फासबिसगंज में जनता को संबोधित करेंगे।वहीं तीसरे चरण के मतदान सात नवंबर को होगे।

बिहार में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो रैलियां हैं। सबसे पहले पीएम मोदी अररिया के फासबिसगंज में जनता को संबोधित करेंगे। वहीं तीसरे चरण के मतदान सात नवंबर को होगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार में रैली के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, परिवारवाद हार रहा है और जनतंत्र जीत रहा है। रंगबाजी और रंगदारी हार रही है, विकास जीत रहा है। घोटाला हार रहा है, लोगों का श्रम जीत रहा है। आज बिहार में गुंडागर्दी हार रही है और कानून का राज लाने वाले जीत रहे हैं।

ये भी पढ़े-Good News: भारतीय तटरक्षक जहाज C-452 का आज होगा शुभारंभ

पीएम ने अपनी चुनावी रैलि के दौरान आगे कहा कि,मानव जाति को जिस धरती ने लोकतंत्र दिया था। उस धरती को मैं अभिनंदन करता हूं। सुरक्षाबलों की निष्ठा की भी मैं सराहना करता हूं। चुनाव प्रक्रिया में जुड़े सभी कर्मियों का भी अभिनंदन किया। पहले चरण के मतदान के बाद और शुरुआती जानकारी के अनुसार यह बात साफ है कि बिहार की जनता ने एनडीए की सरकार का डंके की चोट पर संकेत दे दिया है। बिहार के लोगों ने ठान लिया है कि इस नए दशक में बिहार को नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार में महिलाएं में आज मोदी के साथ चलने को तैयार है। अगर बिहार में पहले जैसे हालात होते तो गरीब मां का बेटा प्रधानमंत्री बन नहीं पाता।

Related Articles

Back to top button