एक लाख ग्रामीण महिलाएं होंगी इस क्षेत्र में सशक्त
कोरोना महामारी के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। केंद्र सरकार ने महिलाओं के लिए एक नई योजना का ऐलान किया है।
कोरोना महामारी के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। केंद्र सरकार ने महिलाओं के लिए एक नई योजना का ऐलान किया है। केंद्र सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र की एक लाख महिलाओं को डिजिटल क्षेत्र में सशक्त करने की योजना बनाई है। कहा जा रहा है कि, अगले दस महीनों में इन महिलाओं को डिजिटल साक्षरता, रोजगार से जोड़ने, नैनो इंटरप्रेन्योरशिप और संचार कौशल जैसे विषयों में 70 घंटे की ट्रेनिंग दी जाएगी।
ये भी पढ़े-फेसबुक पर फैली अफवाह पर बांग्लादेश में भड़के कट्टरपंथी
आपको बता दे कि, केंद्रीय कौशल विकास मंत्रालय के अनुसार, वंचित महिलाओं को इस ट्रेनिंग प्रोग्राम से जोड़ा जाएगा। यह ट्रेनिंग माइक्रोसॉफ्ट कंपनी करवाएगी। यह पूरी ट्रेनिंग माइक्रोसॉफ्ट द्धारा करवाई जाएगी। वहीं इसकी पूरी जानकारी देते हुए माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के अध्यक्ष अनंत माहेश्वरी ने बताया है कि कोविड-19 के चलते भारत में डिजिटल परिवर्तन को गति मिली है। ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में यह ट्रेनिंग बेहद कारगर होगी ।
नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के सीईओ, एमडी मनीष कुमार ने बताया कि, ई स्किल इंडिया और माइक्रोसॉफ्ट वंचित महिलाओं की अजीविका के अवसरों को बढ़ाने के लिए काम करेगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :