फतेहपुर : अपहरण के 20 दिन बाद भी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट नहीं हुई दर्ज…

फतेहपुर में सदर कोतवाली क्षेत्र से एक युवती के अपहरण के 20 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट तक नही दर्ज की है।

फतेहपुर में सदर कोतवाली क्षेत्र से एक युवती के अपहरण के 20 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट तक नही दर्ज की है। परिजन अपहरण के बाद बेटी की हत्या किए जाने की आशंका जाहिर कर रहे है। अपहृत बेटी की तलाश में दर-बदर की ठोंकरे खाने को मजबूर माता-पिता ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उन्होंने मामले की शिकायत थाना-पुलिस चौकी से लेकर एसपी तक से किया, लेकिन उनकी आज तक कोई सुनवाई नही हुई है। जिसके बाद आज परिजन डीएम कार्यालय पहुंचे और पूरी घटना डीएम संजीव सिंह को बताकर बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई। डीएम ने मामले की गंभीरता हो देखते हुए परिजनों को कार्यवाई का भरोसा जताया है। 

ये भी पढ़ें – आज़मगढ़ – धर्म के नाम पर अश्लीलता, रामलीला के मंच पर बार-बालाओं ने जमकर लगाए ठुमके

सदर कोतवाली इलाके के बीबीपुर मोहल्ले से करीब 20 दिन पहले एक युवती को कार सवार तीन युवकों ने अगवा कर लिया था। परिवार वालो ने थरियांव थाना क्षेत्र के रमवा गांव के रहने वाले रिंकू, लवकुश और हरिश्चन्द्र के ऊपर बेटी को अगवा किये जाने का आरोप लगाकर थाने में शिकायत किया था। थाने में जब उनकी रिपोर्ट नही लिखी गई तो वह अगले दिन एसपी प्रशांत वर्मा के कार्यालय पहुंचे, और प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई एवं बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई। जिस पर एसपी ने परिवार वालो के सामने ही एसएचओ को फोन कर केस दर्ज कर कार्यवाई किये जाने का निर्देश दिया, लेकिन 20 दिन बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट नही दर्ज की है।

अपहृत बेटी की तलाश में उसके माता-पिता थाना पुलिस से लेकर आलाधिकारियों के ऑफिसों का पिछले 20 दिनों से चक्कर काट रहें है, लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नही है। जिसके बाद आज पीड़ित परिवार डीएम कार्यालय पहुंचा, और पूरा घटनाक्रम डीएम से बताकर बेटी की बरामदगी के लिए गुहार लगाई। डीएम संजीव सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए परिवार वालो को बेटी की बरामदगी और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई कराए जाने का आश्वासन दिया है।

ऐसे में सवाल उठना भी लाज़िम है कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सीएम योगी ने प्रदेश में ‘मिशन शक्ति’ अभियान का शुभारंभ किया। जिसके बाद प्रदेश के सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ हुआ। फिर फतेहपुर में इक बेटी के अपहरण के 20 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक केस क्यों नही दर्ज किया? जब इन सवालों का जवाब हमने अधिकारियों से लेना चाहा तो उनकी खामोशी कुछ और ही बयां कर रही थी। बहरहाल अब देखने वाली बात होगी कि अपहृत बेटी तलाश में दर-बदर की ठोंकरे खाने वाले इस माँ-बाप का इंसाफ कब मिलता है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button