सुल्तानपुर : जल्द ही नए लुक में दिखेगा पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम
सुल्तानपुर के इकलौते पन्त स्पोर्ट्स स्टेडियम का जल्द ही कायाकल्प शुरू हो जायेगा।
सुल्तानपुर के इकलौते पन्त स्पोर्ट्स स्टेडियम का जल्द ही कायाकल्प शुरू हो जायेगा। स्टेडियम के जीर्णोद्धार और आधुनिकीकरण के लिये आज खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी और सांसद मेनका गांधी ने आज स्टेडियम पहुँच कर इसका शिलान्यास किया। 5 करोड़ की लागत से इस स्टेडियम में खिलाडियों के लिये इनडोर और आउट डोर स्पोर्ट कोर्ट तैयार किया जायेगा।
ये भी पढ़ें – आज़मगढ़ – धर्म के नाम पर अश्लीलता, रामलीला के मंच पर बार-बालाओं ने जमकर लगाए ठुमके
बताते चलें कि नगर के सिविल लाइन में जिले का इकलौता पन्त स्पोर्ट्स स्टेडियम पिछले काफी समय से बदहाल था। कई जनप्रतिनिधियों से इसके जीर्णोद्धार के लिये कहा भी लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। इस बार जिले की सांसद मेनका गांधी के प्रयास से आखिरकार आज इस स्पोर्ट्स स्टेडियम के जीर्णोद्धार और आधुनिकीकरण के लिये मेनका गांधी के प्रयास से सूबे के खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी सुल्तानपुर पहुंचे। इस दौरान सांसद मेनका गांधी की मौजूदगी में बटन दबाकर इसका शिलान्यास किया गया। इस दौरान खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि जब से देश की कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संभाली है तब से उन्होंने खेलो इण्डिया खेलो और फिट इण्डिया के तहत खिलाडियों को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में आज पन्त स्पोर्ट्स स्टेडियम के जीर्णोद्धार और आधुनिकीकरण के लिये शिलान्यास किया गया है। करीब 5 करोड़ की लागत यहाँ खिलाड़ियों के लिये तमाम स्पोर्ट कोर्ट तैयार कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में केवल 80 स्टेडियम थे, लेकिन खेलो इंडिया खेलो के तहत 39 नये स्टेडियम का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
वहीँ सांसद मेनका गांधी ने खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी का आभार व्यक्त किया। मेनका ने कहा कि हम खेल में ज्यादा से ज्यादा खेल में आगे बढ़कर इनका धन्यवाद दे सकते हैं।
REPORT-VISHNU KUMAR
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :