लखनऊ – एलडीए ने अवैध निर्माण को ध्वस्त किया

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने शहर में किये गये अवैध निर्माणों के विरूद्ध धवस्तीकरण करने की योजना पर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है।

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने शहर में किये गये अवैध निर्माणों के विरूद्ध धवस्तीकरण करने की योजना पर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है।

राशीद नईम, मेसर्स शाइन सिटी द्वारा सालीटेयर सिटी कालोनी, नहर के किनारे, मोहनलालगंज, गोसांईगंज रोड, लखनऊ पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराये अवैध रूप से कालोनी विकसित की जा रही थी।

राशीद नईम ने लगभग 90 हज़ार वर्गमीटर क्षेत्रफल की भूमि पर अवैध निर्माण किया था। अवैध निर्माण किये जाने पर प्राधिकरण के विहित न्यायालय में वाद संख्या 18/2018 योजित किया गया था।

ये भी पढ़ें – आज़मगढ़ – धर्म के नाम पर अश्लीलता, रामलीला के मंच पर बार-बालाओं ने जमकर लगाए ठुमके

स्थल पर स्वीकृत मानचित्र न प्रस्तुत किये जाने तथा अवैध निर्माण किये जाने पर विहित प्राधिकारी ऋतु सुहास ने दिनांक 4 दिसंबर 2019 को ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये थे।

आदेशों के अनुपालन में आज अधिशासी अभियन्ता जहीरूद्दीन के दिशा निर्देशन में पीके श्रीवास्तव-सहायक अभियन्ता तथा जिला प्रशासन के तहसीलदार अहमद अब्बास के नेतृत्व में क्षेत्रीय थाना पुलिस बल व प्राधिकरण पुलिस बल के सहयोग से स्थल पर अवैध रूप से किये गये विकास कार्यों तथा अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button