महोबा -प्रधानमंत्री मोदी को लिखा खून से खत, ये है वजह

 उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में बुंदेली समाज के लोगों ने खून से खत लिखकर प्रधानमंत्री मोदी को सन्देश भेजा है । खून से लिखे गए इस खत में प्रधानमंत्री मोदी से बुन्देलखण्ड पृथक राज्य बनाए जाने की अपील की गई है ।

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में बुंदेली समाज के लोगों ने खून से खत लिखकर प्रधानमंत्री मोदी को सन्देश भेजा है । खून से लिखे गए इस खत में प्रधानमंत्री मोदी से बुन्देलखण्ड पृथक राज्य बनाए जाने की अपील की गई है । इससे पूर्व भी 09 बार खून से खत लिखकर बुंदेली समाज के लोगों द्वारा प्रधानमंत्री से बुन्देखण्ड राज्य बनाए जाने की मांग की जा चुकी है ।

शहर के अंबेडकर पार्क में बुंदेली समाज के सदस्यों द्वारा खून से लिखा गया है । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गए इस खत में बुंदेली समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रथक बुन्देलखण्ड राज्य बनाए जाने की अपील की गई है ।

ये भी पढ़ें – आज़मगढ़ – धर्म के नाम पर अश्लीलता, रामलीला के मंच पर बार-बालाओं ने जमकर लगाए ठुमके

बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने बताया है कि एक नवंबर को देश में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, कर्नाटक और केरल जैसे छह राज्यों का स्थापना दिवस है लेकिन बुंदेलखंड का बर्बादी दिवस है। वे खुशियां मना रहे हैं और हम काला दिवस मनाने को मजबूर हैं।

एक नवंबर, 1956 को जब मध्यप्रदेश का गठन हुआ, बुंदेलखंड को उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में बांटकर भारत के मानचित्र से मिटा दिया गया।

तभी से बुंदेलखंड दोनों राज्यों के बीच पिस रहा है। आल्हा चैक स्थित अंबेडकर पार्क में बुंदेली समाज के एक दर्जन से अधिक सदस्यों ने अपने रक्त से खत लिखकर प्रधानमंत्री से बुंदेलखंड के लोगों की भावनाओं का सम्मान करने की अपील की है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

REPORTER – RITURAJ RAJAWAT

Related Articles

Back to top button