फ़िरोज़ाबाद- भवन स्वामी की सक्रियता से बड़ा हादसा होने से टला, यह है पूरा मामला

भवन स्वामी की सक्रियता से बड़ा हादसा होने से टला इस घटना पर व्यापारी वर्ग ने खासा रोष प्रकट किया है एका आर्यावर्त बैंक मैं चोरों ने चैनल काटकर गेट तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया अलार्म बजने पर बैंक का मोबाइल ले भागे चोर। 

भवन स्वामी की सक्रियता से बड़ा हादसा होने से टला इस घटना पर व्यापारी वर्ग ने खासा रोष प्रकट किया है एका आर्यावर्त बैंक मैं चोरों ने चैनल काटकर गेट तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया अलार्म बजने पर बैंक का मोबाइल ले भागे चोर।

फ़िरोज़ाबाद जिले के एका: कस्बा एका रामपुर चौराहे पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया से सटी बैंक आर्यावर्त में चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए चैनल काटकर गेट तोड़ अंदर घुस गए अलार्म बजने के बाद भवन स्वामी की सक्रियता के कारण भागते समय बैंक का मोबाइल लेकर भाग खड़े हुए।

आर्यावर्त बैंक शाखा प्रबंधक हरी ओम दुबे ने बताया कि लगभग 4:00 बजे भवन स्वामी के फोन पर मिली सूचना के आधार पर बैंक में आकर देखा तो बैंक के बाहर चैनल को काटकर अंदर गेट का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसा आए हैं स्टाफ की सभी केविन का सामान उलट-पुलट पड़ा हुआ है किसी तरह अलार्म बस जाने के कारण चोर भागते समय बैंक का मोबाइल चुरा ले गए हैं बाकी कैश रूम पूर्णता सुरक्षित है और कोई चोरी नहीं कर पाए।

यह भी पढ़े: हांगकांग में खतरे में लोकतंत्र

 सहायक प्रबंधक नितेश सिंह ने बताया कि चोरों ने अंदर बाउचर फिलिप से भरी हुई बोरी को रुपयों से भरी हुई पूरी समझकर उलट दिया कैश रूम का ताला तोड़ने की कोशिश करते समय बज उठे अलार्म और भवन स्वामी की सक्रियता के कारण चोर चोरी करने में कामयाब नहीं हो सके।

व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशुतोष उर्फ आशू शर्मा ने रोष व्यक्त करते हुए इसे पुलिस प्रशासन की नाकामी घोषित किया बताया कि भवन स्वामी सक्रिय नहीं होते तो दोनों आपस में सटी बैंकों में चोरी हो सकती थी वही शासन प्रशासन से मांग की है कि कस्बा एका के प्रत्येक चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगवाए जाएं जिससे इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लग सके जब बैंक सुरक्षित नहीं है तो आम आदमियों के प्रतिष्ठान कैसे सुरक्षित रह सकते हैं।

बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक महावीर सिंह ने बैंक में निरीक्षण करते हुए बताया बैंक में चोरी की सूचना पर निरीक्षण किया है तो कैश पूरा पाया गया है चोरों ने चोरी करने की कोशिश की है परंतु अलार्म बजने के कारण चोर भाग गए।

भवन स्वामी सर्वदमन सिंह चौहान के पुत्र निखिल चौहान ने बताया कि सुबह 4:00 बजे अचानक अलार्म बजने के आवाज सुनाई दी तो हमने एंबुलेंस से आप पुलिस वाहन को समझा परंतु ज्यादा देर अलार्म बजने के बाद बाहर निकल कर आए तो पापा ने देखा कि ऊपर बैंक का गेट खुला हुआ है लाइट जल रही थी सूचना पुलिस के साथ जिलाधिकारी कार्यालय बैंक अधिकारियों को दी थोड़ी ही दूरी पर स्थित थाने में पुलिस को लेने गया तभी मेरे पिता के सामने ही एक चोर अंधेरे का फायदा उठाकर बैंक से निकल कर भाग गया।

थानाध्यक्ष एका वीरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि एका के मुख्य चौराहों पर पूरे समय होमगार्ड ड्यूटी एवं पुलिस पिकेट रहता है चुनाव ड्यूटी के कारण होम गार्डों की ड्यूटी टूंडला क्षेत्र में लगा दी गई थी गाड़ी घूमती रही है बैंक का सायरन बजने एवं भवन स्वामी की सक्रियता के कारण चोर चोरी करने में कामयाब नहीं हो सके।

रिपोर्ट- बृजेश सिंह राठौर, फ़िरोज़ाबाद

Related Articles

Back to top button