तमिलनाडु के कृषि मंत्री दोरईक्कान्नू की कोरोना से मौत
तमिलनाडु के कृषि मंत्री आर दोरईक्कान्नू का शनिवार को चेन्नई में निधन हो गया।
तमिलनाडु के कृषि मंत्री आर दोरईक्कान्नू का शनिवार को चेन्नई में निधन हो गया। कृषि मंत्री आर दोरईक्कान्नू की निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। हाल-ही में खबरे आई थी आर. दोरईक्कान्नू कोरोना संक्रमित पाए गए है। जिसके बाद उन्हें कावेरी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। कावेरी अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉ. ए सेल्वराज ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि, कृषि मंत्री आर. दोरईक्कान्नू का शनिवार रात को 11.15 बजे निधन हुआ।
ये भी पढ़े-Realme Festive Days: इन स्मार्टफोन के साथ मात्र इतने रूपये में खरीदे Realme Band
डॉ. ए सेल्वराज ने बताया, ‘दोरईक्कान्नू को यहां 13 अक्टूबर को विल्लपुरम के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से यहां भर्ती कराया गया था। उन्हें बेचैनी की शिकायत थी और डॉक्टर उनका यहां इलाज कर रहे थे। वहीं तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने भी दोरईक्कान्नू के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मंत्री के निधन के बारे में जानकर उनको बेहद दुख हुआ। डॉक्टरों के मुताबिक आर दोरईक्कान्नू को कोविड निमोनिया हो गया था ।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :